Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haemoglobin Rich foods: आयरन से भरपूर हैं ये हेल्दी चीजें, इन्हें खाने से बढ़ेगा आपका हीमोग्लोबिन

    Haemoglobin Rich foods शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी से कई गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। अगर व्यक्ति के शरीर में इसकी कमी होती है तो इससे एनीमिया का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी डाइट में आयरन युक्त चीजें शामिल करें। अगर आप भी हीमोग्लोबिन की कमी के कारण सिरदर्द थकान आदि लक्षण महसूस करते हैं तो खानपान का खास ख्याल रखें।

    By Saloni UpadhyayEdited By: Saloni UpadhyayUpdated: Fri, 08 Sep 2023 01:42 PM (IST)
    Hero Image
    Haemoglobin Rich foods: इन चीजों को खाने से बढ़ेगा हीमोग्लोबिन का स्तर

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Haemoglobin Rich foods: आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में सेहत संबंधी समस्याएं आम हैं। इन्हीं समस्याओं में से एक है हीमोग्लोबिन की कमी। अगर आपके शरीर में हीमोग्लोबिन का स्तर कम होता है, तो कई घातक बीमारियों के शिकार हो सकते हैं। शरीर में मौजूद लाल रक्त कोशिकाएं पूरे शरीर में ऑक्सीजन पहुंचाने का काम करती है। जब शरीर में इसकी कमी हो जाती है, तो थकान, कमजोरी, सांस लेने में दिक्कत आदि समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी डाइट का खास ख्याल रखें, जिससे हीमोग्लोबिन का स्तर बढ़ेगा। आइए जानते हैं, हीमोग्लोबिन बढ़ाने के लिए किन चीजों का सेवन करना जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विटामिन-सी युक्त फूड्स खाएं

    शरीर में खून की कमी को दूर करने के लिए विटामिन-सी से भरपूर चीजें जरूर खानी चाहिए। आप अपनी डाइट में संतरे, नींबू, शिमला मिर्च, टमाटर, अंगूर, जामुन आदि शामिल कर सकते हैं। इनमें विटामिन-सी की मात्रा अधिक होती है, जो हिमोग्लोबीन बढ़ाने के साथ आपको कई बीमारियों से बचाते हैं।

    यह भी पढ़ें: Black Chana Benefits: काले चने करेंगे इन 5 बीमारियों को दूर, आज ही करें इन्हें डाइट में शामिल

    अनार

    अनार आयरन का समृद्ध स्रोत है। ये प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और फाइबर से भी भरपूर होते हैं। अनार खाने से हीमोग्लोबिन का स्तर बढ़ाया जा सकता है। शरीर में खून की पूर्ति के लिए आप अनार का जूस अपनी डेली डाइट में शामिल कर सकते हैं।

    खजूर

    खजूर आयरन से भरपूर होता है, जो रक्त में हीमोग्लोबिन के स्तर को बढ़ाता है। इसमें कॉपर, सेलेनियम, मैग्नीशियम जैसे तमाम पोषक तत्व पाए जाते हैं। जो खून बढ़ाने के साथ हड्डियों को भी मजबूत करते हैं।

    चुकंदर

    जिन लोगों को एनीमीया की समस्या है, वो अपनी डाइट में चुकंदर जरूर शामिल करें। इसमें आयरन की मात्रा अधिक होती है। इसके अलावा चुकंदर में पोटैशियम और फाइबर भी पाए जाते हैं। जो सेहत के लिए जरूरी है। आप चुकंदर का सेवन सलाद के रूप में कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: पाना चाहती हैं हेल्दी और Glowing Skin, तो रोजाना खाली पेट पिएं ये 5 तरह के मॉर्निंग ड्रिंक्स

    फलियां

    फलियां भी हीमोग्लोबिन के स्तर को बढ़ाता है। इसके लिए आप अपनी डाइट में दाल, मटर, बीन्स जैसी चीजों को शामिल कर सकते हैं। इनमें आयरन और फोलिक एसिड की मात्रा अधिक होती है। जो शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं के निर्माण में सहायक है।

    कद्दू के बीज

    कद्दू के बीज में कैल्शियम, मैग्नीशियम और मैंगनीज जैसे तमाम पोषक तत्व पाए जाते हैं। आप इसे डाइट में सलाद या स्मूदी में शामिल कर खा सकते हैं। जिससे शरीर में खून की कमी दूर होगी।

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Pic Credit: Freepik