Cancer Symptoms: ये लक्षण हो सकते हैं कैंसर के संकेत, इन्हें भूलकर भी न करें नजरअंदाज
Cancer Symptoms कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसका नाम सुनते ही लोगों के मन में डर बैठ जाता है। अगर इस बीमारी का सही समय पर पता न चले तो व्यक्ति की जान भी जा सकती है। यह बीमारी शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकती है। आज आपको कुछ लक्षणों के बारे में बताएंगे जो शरीर में नजर आए तो इन्हें कभी न नजरअंदाज करें।
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Cancer Symptoms: हम सभी जानते हैं कि कैंसर एक जानलेवा बीमारी है, लेकिन इस बीमारी के लक्षण शरीर में नजर आते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार, अगर कैंसर के लक्षणों की पहचान शुरुआत में हो जाए तो, इसे बढ़ने से रोका जा सकता है यानी की इसे दूसरी और तीसरी स्टेज पर जाने से रोका जा सकता है। ऐसे में कैंसर का इलाज भी आसान हो सकता है।
कैंसर के कई प्रकार हैं और सभी के लक्षण अलग-अलग हैं। हालांकि आज हम आपको कैंसर के कुछ ऐसे शुरुआती लक्षणों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें कभी भी नदरअंदाज नहीं करना चाहिए। अगर आप इन्हें नजरअंदाज करेंगे, तो इससे जान भी जा सकती है। आइए जानते हैं कैंसर के कुछ शुरुआती लक्षण के बारे में।
थकान
ज्यादा काम करके थकान होना आम बात है, लेकिन पर्याप्त नींद लेने और आराम करने के बाद भी थकान और कमजोरी आपको लंबे समय से महसूस होती है, तो इसे नजरअंदाज न करें। ये कैंसर के लक्षण भी हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Ivy Gourd Health Benefits: वजन कम करने से लेकर पाचन को स्वस्थ रखने तक, कुंदरू खाने के हैं गजब के फायदे
शरीर में गांठ
कैंसर के लक्षणों में शरीर में गांठ का होना सबसे ज्यादा देखा जाता है। अक्सर लोगों को शरीर में कैंसर की गांठ होती है। अगर किसी व्यक्ति के शरीर में किसी तरह की कोई गांठ महसूस होती है, तो उसे तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए। इसके अलावा शरीर के किसी पार्ट में सूजन भी कैंसर का लक्षण होता है।
वजन कम होना
अचानक किसी व्यक्ति का वजन कम होना भी कैंसर का संकेत हो सकता है। अगर किसी व्यक्ति का बिना किसी वजह से लगातार वजन कम होता रहा है, तो उसे तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करना चाहिए।
किसी हिस्से में दर्द होना
शरीर में किसी न किसी हिस्से में दर्द होना आम बात है। कई बार ज्यादा चलने के कारण भी पैरों में दर्द होने लगता है, जो कुछ समय बाद ठीक हो जाता है, लेकिन अगर किसी व्यक्ति के शरीर के एक हिस्से में लगातार दर्द की समस्या हो रही है और दवाई लेने के बाद भी ठीक नहीं हो रहा है, आप अपना चेकअप जरूर कराएं।
यह भी पढ़ें: Potassium Rich Foods: हाई बीपी को कंट्रोल करता है पोटैशियम, इन फूड आइटम्स से करें इसकी कमी को दूर
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
Pic Credit: Freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।