2025 में चुनौती बनकर खड़ी हो सकती हैं ये बीमारियां, एक्सपर्ट्स ने जताई चिंता
नए साल की शुरुआत होने वाली है और इसी के साथ लोग नई उम्मीदों की तरफ आस लगाकर देख रहे हैं। इसी के साथ एक्सपर्ट्स ने अगले साल कुछ बीमारियों को लेकर चिंता जाहिर की है। विशेषज्ञों के मुताबिक ये बीमारियां नई महामारी की वजह बन सकती हैं। ऐसे में इन बीमारियों के बारे में जानना और इनसे बचना बेहद जरूरी है।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। जल्द ही हम सब नए साल में कदम रखने वाले हैं। नए साल की शुरुआत से साथ ही लोग नए-नए प्लान बना रहे हैं और रेजोल्यूशन भी ले रहे हैं। नया साल कई सारी खुशियां और मौके लेकर आता है, लेकिन इसी के साथ इस बार नया साल कुछ चिंताएं और परेशानियां भी लेकर आ रहा है। दरअसल, आने वाले साल में कई बीमारियां मुश्किल हालात पैदा कर सकती है।
दुनियाभर में तांडव मचाने वाली कोविड-19 महामारी को पांच साल पूरे हो चुके हैं। ऐसे में अब हेल्थ एक्सपर्ट्स नई महामारी को लेकर चिंता जाहिर की है। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि आने वाले साल में कुछ संक्रामक बीमारियां महत्वपूर्ण खतरे के रूप में उभर सकती हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी ही बीमारियों के बारे में, जिसके लेकर वैज्ञानिक चिंता जाहिर कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें- फैटी लिवर की समस्या से राहत दिलाएंगी 5 Exercise, खराब ब्लड सर्कुलेशन में भी होगा सुधार
बर्ड फ्लू
पिछले कुछ समय से बर्ड फ्लू दुनियाभर में चिंता का विषय बना हुआ है। मुख्य रूप से पक्षियों में पाया जाने वाला यह इस वायरस का H5N1 स्ट्रेन अब घोड़ों और गायों जैसे अन्य जानवरों में भी पाया गया है। इतना ही नहीं इन जानवरों से यह वायपस इंसानों में भी पहुंचने लगा है। ऐसे में चिंता जाहिर की जा रही है कि यह बीमारी गंभीर रूप ले सकती है, अगर यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलना शुरू हो गया। यही वजह है कि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) बीते कुछ समय से लगातार इस पर नजर बनाया हुआ है।
एचआईवी
एचआईवी दुनियाभर में एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या बनी हुई है। इसकी दवाइयां होने के बाद भी दुनियाभर में कई लोग इससे प्रभावित है। कई जगहों पर मेडिकल केयर और सही शिक्षा की कमी के कारण यह बीमारी एक बड़ा खतरा बनकर खड़ी है। ऐसे में आने वाले साल में इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए सही कदम उठाना बेहद जरूरी है।
टीबी
टीबी, जिसे ट्यूबरक्लोसिस भी कहा जाता है, दुनियाभर में लंबे समय से चिंता का विषय बनी हुई है। यह बीमारी हर साल कई लोगों की मौत का कारण बनती है। टीबी एक बैक्टीरियल इंफेक्शन है, जो ज्यादातर फेफड़ों को प्रभावित करता है। इस बीमारी को चिंता का विषय इसलिए माना जाता है, क्योंकि यह संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने पर हवा के माध्यम से फैलता है।
मलेरिया
मच्छरों से होने वाली बीमारी हमेशा से ही चिंता का विषय बनी रहती है। यह कई बार एक बड़ा स्वास्थ्य खतरा बनकर उभरा है, खासकर अफ्रीका के कुछ हिस्सों में। यह बीमारी मुख्य रूप के मच्छरों के काटने से फैलती है। भले ही इस बीमारी को लेकर सावधानियां बरती जाती है और इसके लिए दवाएं भी मौजूद हैं, लेकिन बावजूद इसके यह बीमारी एक बड़ी समस्या बनी हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।