Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 2022 में रूल करेंगे ये 5 हेल्थ ट्रेंड्स

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Fri, 31 Dec 2021 09:00 AM (IST)

    साल के खत्म होते-होते ओमिक्रॉन के अटैक ने पूरी तरह से ये अंदाजा दे दिया है कि आने वाले साल में लोगों का फोकस किस ओर रहने वाला है। जिसमें सेहत सबसे टॉप पर है। और किस तरह के हेल्थ ट्रेंड लोग करेंगे इस साल फॉलो आइए जानते हैं।

    Hero Image
    ढलते सूरज के सामने योगा करती महिला

    ओमिक्रॉन की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए ये अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं होगा कि आने वाले साल में लोग किस तरह के हेल्थ ट्रेंड को फॉलो करने वाले हैं। इनमें से काफी सारे ट्रेंड को लोगों ने साल 2021 में तो अपनाया ही और आगे भी इसके जारी रहने की पूरी-पूरी संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. सप्लीमेंट्स मार्केट रहेगा बूम पर

    खान-पान में जरूरी बदलावों के साथ ही शरीर के लिए अन्य दूसरे न्यूट्रिएंट्स की पूर्ति के लिए लोग सप्लीमेंट्स लेने में हिचकिचाने की जगह उसे जरूरी समझ रहे हैं। जो कहीं से भी गलत नहीं। बस इन पर डिपेंड न हों।

    2. मेंटली हेल्दी रहने पर रहेगा जोर

    पहले जहां लोग डिप्रेशन, स्ट्रेस को एक बहुत बड़ी अनहेल्दी समस्या समझते थे वहीं महामारी के बाद लोग खुलकर इस पर बात करने लगें। सेलिब्रिटीज़ भी शिकार हुए और उन्होंने भी आगे आकर इसे लोगों से शेयर किया। तो आने वाले साल में भी लोग आम हेल्थ प्रॉब्लम्स की तरह ही इसकी भी गंभीरता को समझेंगे और बात करेंगे।

    3. ओवरऑल खूबसूरती बढ़ाने पर करेंगे मेहनत

    पहले जहां लोगों का मकसद बाहरी खूबसूरती को बढ़ाने पर होता है वहीं अब उन्होंने समझा कि सेहतमंद रहेंगे तो बाहरी खूबसूरती खुद-ब-खुद बनी रहेगी। तो लोग स्किन केयर पर ध्यान देने की वजह बॉडी केयर को फोकस में रखेंगे।

    4. टेली हेल्थ इंडस्ट्री का रहेगा बोलबाला

    कोरोना संक्रमण से बचे रहने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग नियम के अंतर्गत लोगों ने हॉस्पिटल जाकर डॉक्टर को दिखाने की जगह ऑनलाइन कन्सल्टेशन बेहतर समझा। छोटी-मोटी समस्याओं का इलाज वीडियो कॉल पर ही हो जाता था। तो इस ऑप्शन के इस साल भी बने रहने की पूरी-पूरी उम्मीद है।

    5. हैवी वर्कआउट की जगह योगा

    फिट रहने के लिए हैवी वर्कआउट करना सबसे लिए पॉसिबल नहीं था लेकिन योग बड़ों से लेकर महिलाओं और बच्चों तक के लिए बेस्ट वर्कआउट है जिसके जरिए वो लंबे समय तक कई तरह की हेल्थ परेशानियों से बचे रह सकते हैं। तो आने वाले साल में भी हेल्दी रहने के लिए योगा ही लोगों की लिस्ट में टॉप पर रहने वाला है।

    Pic credit- freepik