Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन 4 लोगों के ल‍िए जहर समान है ये जूस, बीपी और क‍िडनी के मरीजों की बढ़ सकती है परेशानी

    Updated: Thu, 06 Mar 2025 09:43 AM (IST)

    एक अच्छी सेहत के लिए जूस पीने की सलाह दी जाती है। खासकर चुकंदर गाजर और आंवला का जूस सबसे फायदेमंद होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही जूस कुछ लोगों को फायदे के बजाय कई गुना ज्‍यादा नुकसान कर सकता है। आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे क‍ि क‍िन्‍हें इन जूस को नहीं पीना चाह‍िए।

    Hero Image
    भूल से भी इन मरीजों को नहीं पीना चाह‍िए ये तीन जूस। (Image credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। मार्च का महीना शुरू हो चुका है, लेकिन मौसम में हल्की ठंडक अब भी बनी हुई है। ऐसे में सेहतमंद रहने के लिए सही डाइट लेना जरूरी है। चुकंदर, आंवला और गाजर का जूस इस समय भी काफी फायदेमंद माना जाता है। यह जूस आयरन, विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है। इससे इम्युनिटी बढ़ाने में मदद म‍िलती है। वहीं खून की कमी दूर होती है। त्‍वचा भी चमकदार बनती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा जि‍न्‍हें तेजी से वजन कम करना होता है वह भी इसका जूस पीते हैं। हालांकि, हर किसी के लिए यह जूस फायदेमंद नहीं होता है। कुछ ऐसे भी लोग होते हैं ज‍िन्‍हें इस जूस को पीने से परहेज करना चाहिए। क्योंकि यह उनकी सेहत पर नकारात्मक असर डाल सकता है। अगर आप भी इस जूस को अपनी डाइट में शामिल करने की सोच रहे हैं, तो पहले आपको यह जान लेना जरूरी है कि किन लोगों को इसका सेवन नहीं करना चाहिए। आइए जानते हैं वि‍स्‍तार से-

    लो बीपी वाले मरीज न पिएं ये जूस

    आपको बता दें क‍ि ज‍िन लोगों को लो ब्‍लड प्रेशर की समस्‍या हाेती है उन्‍हें चुकंदर, गाजर और आंवला का जूस भूल से भी नहीं पीना चाह‍िए। अगर आप इस जूस को पीते हैं तो ब्लड प्रेशर की समस्या और बढ़ सकती है। जिस वजह से आपको अचानक से चक्कर आ सकता है। वहीं सिरदर्द की समस्‍या भी आपको परेशान कर सकती है।

    क‍िडनी की परेशानी से जूझ रहे मरीज

    अगर आपको किडनी से संबंध‍ित कोई बीमारी है तो इस स्थित‍ि में चुकंदर का जूस आपकी बीमारी काे और भी बढ़ा सकता है। ये आपके ल‍िए जहर के समान है। खासकर, किडनी स्टोन वाले लोगों को चुकंदर, आंवला और गाजर का जूस पीने से परहेज करना चाहिए क्‍योंकि चुकंदर में मौजूद ऑक्सलेट किडनी में पथरी की समस्या काे और बढ़ा सकता है।

    प्रेग्‍नेंट मह‍िलाएं न प‍िएं ये जूस

    गाजर, चुकंदर और आंवले के जूस से प्रेग्‍नेंट म‍ह‍िलाओं को दूरी बना लेनी चाह‍िए। ये वही समय होता है जब खाने-पीने का खास ध्यान रखा जाता है। साथ ही यह उनके लिए नुकसानदायक भी साबित हो सकता है। अगर आप प्रेग्‍नेंट हैं और ऐसे में ये जूस पीने का सोच रहीं हैं तो आपको डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही इसे प‍िएं।

    एलर्जी होने पर

    अगर आप क‍िसी भी एलर्जी से परेशान हैं तो चुकंदर, आंवला और गाजर का जूस बिल्कुल न पिएं। इस जूस को पीने से एलर्जी बढ़ सकती है। दरअसल, एलर्जी से जूझ रहे लोगों को यह कॉम्‍बिनेशन जल्दी सूट नहीं करता है। इससे त्‍वचा में सूजन, खुजली या उल्टी जैसी समस्या हो सकती है।

    यह भी पढ़ें: बस 30 दिन पी लीजिए चुकंदर और गाजर का जूस, नहीं भरनी पड़ेगी डॉक्टर की महंगी फीस

    यह भी पढ़ें: Beetroot Juice Side Effects: सिर्फ फायदे ही नहीं सेहत को नुकसान भी पहुंचा सकता है चुकंदर का जूस

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।