Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपकी ये 10 आदतें कम कर सकती हैं आपका IQ, तेज दिमाग पाने के लिए आज ही कर लें इनमें सुधार

    हमारी रोज की आदतें हमारे दिमाग पर भी असर डालती हैं। एक तरफ जहां हेल्दी आदतें दिमाग को एक्टिव रखती हैं और तेज बनाती हैं। वहीं खराब आदतें (Habits which lower IQ) दिमाग को कमजोर बना देती हैं। इनके कारण IQ कम होने लगता है जिससे व्यक्ति की सोचने और समझने की क्षमता कमजोर होने लगती हैं। आइए जानें ये खराब आदतें जो IQ कम कर सकती हैं।

    By Swati Sharma Edited By: Swati Sharma Updated: Sun, 23 Feb 2025 10:15 AM (IST)
    Hero Image
    Brain Health: दिमाग को हेल्दी रखने के लिए इन आदतों को कह दें बाय! (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Habits which lower IQ: हमारी रोजमर्रा की आदतें हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करती हैं। कुछ आदतें ऐसी होती हैं जो हमारे IQ (इंटेलिजेंस क्वोशेंट) को नेगेटिव रूप से प्रभावित कर सकती हैं। यहां ऐसी ही 10 आदतों (Worst Habits For Brain) के बारे में बताया गया है, जो धीरे-धीरे आपके IQ को कम कर सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नींद की कमी

    नींद हमारे दिमाग के लिए बेहद जरूरी है। नींद की कमी से दिमाग की काम करने की क्षमता प्रभावित होती है, जिससे याददाश्त, फोकस और प्रॉब्लम सॉल्व करने की क्षमता कमजोर होती है। रोजाना 7-8 घंटे की नींद न लेना आपके IQ को धीरे-धीरे कम कर सकता है।

    अनहेल्दी डाइट

    दिमाग को सही ढंग से काम करने के लिए पोषक तत्वों की जरूरत होती है। जंक फूड, शुगर और प्रोसेस्ड फूड्स खाने से दिमाग की काम करने की क्षमता प्रभावित होती है। विटामिन, मिनरल और ओमेगा-3 फैटी एसिड की कमी से IQ लेवल गिर सकता है।

    यह भी पढ़ें: रोज की 10 आदतें धीरे-धीरे कर देती हैं याददाश्त कमजोर, सुधार नहीं किया तो मलते रह जाएंगे हाथ

    फिजिकल एक्टिविटी की कमी

    एक्सरसाइज न केवल शरीर के लिए, बल्कि दिमाग के लिए भी फायदेमंद है। नियमित रूप से एक्सरसाइज न करने से दिमाग में ब्लड फ्लो कम होता है, जिससे याददाश्त और सोचने की क्षमता प्रभावित होती है

    स्ट्रेस और एंग्जायटी

    ज्यादा स्ट्रेस और एंग्जायटी दिमाग के लिए नुकसानदेह होते हैं। ये कोर्टिसोल हार्मोन के स्तर को बढ़ाते हैं, जो दिमाग के सेल्स को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इससे IQ लेवल कम हो सकता है।

    मल्टीटास्किंग

    एक साथ कई काम करने की आदत दिमाग के लिए हानिकारक हो सकती है। मल्टीटास्किंग से दिमाग की फोकस और काम करने की क्षमता कम होती है, जिससे IQ प्रभावित होता है।

    सोशल मीडिया का ज्यादा इस्तेमाल

    सोशल मीडिया पर ज्यादा समय बिताने से दिमाग की सोचने और समझने की क्षमता कमजोर होती है। यह फोकस करने की क्षमता को भी प्रभावित करता है, जिससे IQ लेवल गिर सकता है।

    पानी की कमी

    दिमाग को सही ढंग से काम करने के लिए भरपूर पानी की जरूरत होती है। पानी की कमी से दिमाग की काम करने की क्षमता प्रभावित होती है, जिससे याददाश्त और फोकस कमजोर होती है।

    नेगेटिव सोच

    नकारात्मक सोच दिमाग के लिए हानिकारक होती है। यह दिमाग की काम करने की क्षमता को कम करती है और IQ लेवल को प्रभावित करती है। पॉजिटिव सोच दिमाग के लिए फायदेमंद होती है।

    शराब और स्मोकिंग

    शराब और धूम्रपान दिमाग के लिए बेहद हानिकारक होते हैं। ये दिमाग के सेल्स को नुकसान पहुंचाते हैं, जिससे याददाश्त और सोचने की क्षमता प्रभावित होती है।

    मेंटल एक्सरसाइज की कमी

    दिमाग को हेल्दी रखने के लिए मेंटल एक्सरसाइज जरूरी हैं। पढ़ने, लिखने, पहेलियां सुलझाने और नई चीजें सीखने से दिमाग की क्षमता बढ़ती है। इन एक्टिविटीज की कमी से IQ लेवल गिर सकता है।

    यह भी पढ़ें: थकान बजा सकता है आपके दिमाग की बैंड, ऑफिस में ब्रेन रिचार्ज करने के लिए अपनाएं 9 टिप्स

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।