Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गैजेट्स के लगातार इस्तेमाल से बढ़ रही है डिजिटल आई स्ट्रेन की समस्या, न करें इसे इग्नोर बढ़ सकती है प्रॉब्लम

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Fri, 05 Mar 2021 09:27 AM (IST)

    लगातार लैपटॉप पर काम करने से देर रात मोबाइल चलाने से आंखों पर बहुत प्रेशर पड़ता है जिससे कई तरह की समस्याएं शुरू हो जाती हैं उनमें से एक है खुजली। तो समय रहते इस पर ध्यान दें वरना और भी प्रॉब्लम हो सकती है।

    Hero Image
    थकी हुई महिला अपनी आंखें खुजलाती हुई

    आज की लाइफस्टाइल में गैजेट्स के बढ़ते चलन ने आंखों के स्वास्थ्य को लेकर खतरा बढ़ा दिया है। ऐसे में डिजिटल आई स्ट्रेन आंखों की एक बड़ी समस्या बनकर उभर रहा है। इसके अलावा इसी लाइफस्टाइल के कारण अगर आंखों से जुड़ी कोई भी प्रॉब्लम हो रही हो, तो न करें उन्हें इग्नोर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ध्यान दें इन लक्षणों पर

    1. आंखों में भारीपन या धुंधला दिखना

    2. आंखें लाल होना और उनसे पानी आना

    3. आंखों से खुजली होना

    4. रंगों का साफ दिखाई न देना

    5. लगातार सिरदर्द की शिकायत रहना।

    आंखों का रखें खास ख्याल

    1. आंखों को हेल्दी रखने के लिए अपने डाइट चार्ट में हरी सब्जियों, फलों, दूध और डेयरी प्रोडक्ट्स को शामिल करें।

    2. छह से आंठ घंटे की आरामदायक नीद जरूर लें। ये आपकी आंखों को प्राकृतिक तरीके से तरोताजा रखने में मदद करती है।

    3.धूल मिट्टी और सूरज की अल्ट्रावॉयलेट किरणों से बचने के लिए बाहर निकलते समय अच्छी क्वालिटी का चश्मा लगाएं।

    4. स्मोकिंग न करें। इससे मोतियाबिंद और एएमडी की आशंका बढ़ जाती है।

    5. कंप्यूटर पर काम करते समय पलकों को झपकाते रहें। इससे आंख के आंसू जल्दी सूखते नहीं हैं और टीयर फिल्म कार्निया एवं कन्जंक्टाइवा के ऊपर लगातार बनी रहती है।

    6. कंप्यूटर पर काम करते समय हर आधा घंटे के बाद पांच से दस मिनट के लिए नजर स्क्रीन से हटा लें।

    7. कंप्यूटर की स्क्रीन को अपनी आंखों से 20-30 इंच दूर रखें, जबकि टीवी को कम से कम 3.5 मीटर दूर से देखना चाहिए।

    8. हर 20 मिनट में 20 सेकेंड का ब्रेक लें और 20 फीट दूर कहीं देखें। फिर दोबारा काम शुरू करें।

    9. कंप्यूटर को इस प्रकार मैनेज करें कि उसका टेक्स्ट लेवल आंखों के लेवल पर हो।

    10. पढ़ते समय या नजर का काम करते समय पर्याप्त रोशनी रखें।

    11. कभी भी चलती हुई गाड़ी में न पढ़ें।

    12. दिन में दो-तीन बार आंखों को साफ पानी से धोएं।

    13. आंखों के लिए योग भी करें।

    Pic credit- freepik