Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hives: इस बीमारी की वजह से अदा शर्मा ने लिया एक्टिंग से ब्रेक, जानें इसके लक्षण और कारण

    By Harshita SaxenaEdited By: Harshita Saxena
    Updated: Mon, 07 Aug 2023 07:55 AM (IST)

    Hives हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा के हाइव्स से पीड़ित होने की खबर सामने आई है। इस समस्या की वजह से अभिनेत्री कुछ समय के लिए एक्टिंग से भी ब्रेक ले रही हैं। हाइव्स आमतौर पर आपके वातावरण में मौजूद किसी चीज या आपके द्वारा खाई गई किसी चीज से एलर्जी की प्रतिक्रिया के रूप में होती है। आइए जानते हैं क्या है यह समस्या और इसके लक्षण-

    Hero Image
    इस बीमारी की वजह से अदा शर्मा से लिया एक्टिंग से ब्रेक

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Hives: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा बीते दिनों जहां अपनी फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर चर्चा में थीं, तो वहीं अब इंडस्ट्री से ब्रेक की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस ने एक एलर्जी से चलते फिल्मों से दूरी बनाने का फैसला किया है। अदा शर्मा ने कुछ दिनों पहले ही यह जानकारी दी थी कि वह हाइव्स नाम की स्किन एलर्जी का शिकार हो गई हैं, जिसकी वजह से उन्होंने एक्टिंग से कुछ समय का ब्रेक लिया है। आइए जानते हैं क्या है यह स्किन एलर्जी, जिससे अभिनेत्री अदा शर्मा परेशान हैं। साथ ही जानेंगे इसके लक्षण से लेकर कारण तक, सबकुछ-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है हाइव्स?

    हाइव्स, जिसे अर्टिकेरिया या पित्ती के रूप में भी जाना जाता है, त्वचा में होने वाली सूजन है। इसमें स्किन पर उभरे हुए घाव नजर आने लगते हैं, जिसमें खुलजी भी होती है। ये घाव आमतौर पर लाल, गुलाबी या स्किन के रंग के हो सकते हैं। कभी-कभी इसमें चुभन या जलन भी महसूस होती है। ज्यादातर मामलों में, पित्ती किसी दवा या भोजन से एलर्जी के कारण होती है।

    हाइव्स के लक्षण क्या है?

    • छोटे-छोटे धब्बे
    • पतली, उभरी हुई रेखाएँ
    • सूजन और दर्द के साथ-साथ चकत्तों में तेज जलन व लालिमा
    • सपाट या त्वचा से ऊपर उठे हुए चकत्ते
    • चकत्तों में खुजली होना
    • वे गुलाबी, लाल या त्वचा के रंग के हो सकते हैं।
    • यह उभार आमतौर पर 24 घंटे से अधिक समय तक नहीं रहते हैं, लेकिन नए बन सकते हैं।
    • उनका आकार सुई की नोंक से लेकर कई इंच तक हो सकता है।

    हाइव्स के कारण

    हाइव्स का स्पष्ट कारण अभी तक पता नहीं है, लेकिन ऐसा माना जाता है कि यह

    किसी प्रकार के एलर्जिक रिएक्शन जैसे धूल मिट्टी, दवा, खाद्य पदार्थ या कीट के काटने से हुई एलर्जी के कारण हो सकता है। हाइव्स की निम्न वजह हो सकती हैं-

    • ऐसे फूड्स जिनसे आपको एलर्जी हो, जैसे अंडे, बेरिज, सूखे मेवे या मछली आदि
    • कुछ प्रकार की दवाएं जैसे पेन किलर या हाई बीपी की दवाइयां
    • कैंसर, हेपेटाइटिस या थायराइड संबंधी रोग
    • धूप या ठंड से सेंसिटिविटी होना

    हाइव्स से बचाव

    हाइव्स से बचने का सबसे आसान तरीका है, खुद को एलर्जी से बचाना। आप निम्न बातों को ध्यान में रख खुद को इससे दूर रख सकते हैं-

    • ऐसे पदार्थों के संपर्क में न आएं, जिनसे आपको एलर्जी है
    • किसी केमिकल इंडस्ट्री में काम करते हैं, तो सावधानी बरतें और सही सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल करें।
    • त्वचा में किसी भी प्रकार का बदलाव होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।
    • त्वचा को साफ रखें और अच्छी जीवनशैली का पालन करें।
    • हाइव्स के लिए डॉक्टर द्वारा दी गई दवाओं को हमेशा अपने साथ रखें।

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik