Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Sweating in Winters: सर्दियों में पसीना आना इन बीमारियों का हो सकता है संकेत, बिल्कुल न करें नजरअंदाज

    By Harshita SaxenaEdited By: Harshita Saxena
    Updated: Mon, 02 Jan 2023 11:47 AM (IST)

    गर्मियों में पसीना आना एक आम समस्या है लेकिन कई लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें कड़ाके की ठंड में भी पसीने की दिक्कत होती है। अगर आप भी इन लोगों में शामिल हैं तो इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें।

    Hero Image
    इन बीमारियों का संकेत हो सकता है सर्दी में पसीना आना

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Sweating in Winters: शरीर में पसीना आना एक आम प्रक्रिया है। गर्मी के सीजन में पसीना आना सामान्य बात है। अक्सर ज्यादा गर्मी होने या कोई एक्सरसाइज या कड़ी मेहनत करने से पसीना आता है। लेकिन कई लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें सर्दियों में भी पसीना आने की समस्या होती है। कई बार आपने यह देखा होगा कि बिना कोई मेहनत किए भी लोगों को कड़ाके की ठंड में पसीना आने लगता है। ऐसे में अगर आप भी इन लोगों में शामिल हैं, ते इस बात को बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें। क्योंकि सर्दियों में पसीना आना इन गंभीर बीमारियों का संकेत हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लो शुगर लेवल

    ठंड पसीना आना लो शुगर लेवल का संकेत हो सकता है। दरअसल, शरीर में शुगर के लेवल में कमी होने की वजह से सर्दियों में पसीना आता है। अगर आपके शरीर में तय मात्रा से कम शुगर लेवल है, तो आपको सर्दियों नें पसीना आने की समस्या हो सकती है। ऐसे में इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें, क्योंकि डायबिटीज के मरीजों के लिए यह स्थिति खतरनाक हो सकती है।

    हाइपरहाइड्रोसिस

    यह एक ऐसी बीमारी है, जिसमें मरीजों को किसी भी मौसम में ज्यादा पसीना आने लगता है। अगर आपको भी सर्दियों चेहरे, हथेलियों और तलवों में काफी पसीना आता है, तो यह हाइपरहाइड्रोसिस का संकेत हो सकता है। सामान्य तौर पर पसीना आने से शरीर का तापमान नियंत्रित रहता है। लेकिन हाइपरहाइड्रोसिस की स्थिति में सर्दियों में भी हथेलियों और तलवों से पसीना आता है।

    मोटापा

    सर्दियों के सीजन में पसीना आना मोटापे का संकेत भी हो सकता है। अक्सर मोटापे की वजह से भी लोगों को सर्दियों में पसीना आने लगता है। ऐसे में अगर आप इस समस्या से परेशान हैं, तो इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें। इसके अलावा शरीर में ज्यादा कोलेस्ट्रोल की वजह से भी सर्दी में पसीना आता है।

    लो ब्लड प्रेशर

    अगर आपको सर्दी में पसीना आ रहा है, तो यह लो ब्लड प्रेशर का संकेत हो सकता है। दरअसल, सर्दियों में ब्लड प्रेशर कम होने की वजह से हार्ट तक जाने वाली धमनियों में कैल्शियम की मात्रा बढ़ने लगती है, जिससे वह बंद होने लगती है। ऐसे में हार्ट रेट बढ़ने के साथ ही पसीना आने लगता है। अगर आपको भी ऐसी दिक्कत हो रही है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें, क्योंकि ऐसी स्थिति में हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है।

    मैनोपॉज

    अगर 50 साल के आसपास की उम्र वाली महिलाओं को सर्दियों में पसीना आ रहा है, तो यह मैनोपॉज के संकेत हो सकते हैं। दरअसल, मैनोपॉज की शुरुआत के दौरान हार्मोनल गतिविधियों की वजह से पसीना आने लगता है।

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik