Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    30 पार करते ही महिलाओं को अपनी डाइट में शामिल कर लेने चाहिए ये 5 Superfoods, हमेशा रहेंगी चुस्त और दुरुस्त

    Updated: Sun, 16 Jun 2024 10:10 PM (IST)

    महिलाएं आमतौर पर अपनी सेहत को लेकर लापरवाही करती हैं। कई शोध में भी यह बात सामने आ चुकी है कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं को ज्यादा एनर्जी की जरूरत होती है जिसके लिए उनका रोजाना एक बेहतर डाइट लेना जरूरी है। ऐसे में आइए आज आपको बताते हैं कुछ ऐसे सुपरफूड्स जिन्हें 30 की उम्र के बाद आपको अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए।

    Hero Image
    30 की उम्र के बाद महिलाओं को जरूर करना चाहिए इन सुपरफूड्स का सेवन (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Superfoods for Women: बढ़ती उम्र में महिलाओं के शरीर में होने वाले हार्मोनल बदलाव के पीछे कई बार पोषक तत्वों की कमी भी जिम्मेदार होती है। जाहिर है, खानपान में की गई लापरवाही का आपकी सेहत पर सीधा असर देखने को मिलता है। ऐसे में आज हम आपको 30 की उम्र के बाद भी शरीर को हेल्दी बनाए रखने के लिए कुछ जरूरी सुपरफूड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके सेवन से आप पूरे दिन एनर्जेटिक रह सकती हैं और कई बीमारियों से अपना बचाव भी कर सकती हैं। आइए जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूध

    महिलाओं को कैल्शियम और विटामिन डी की कमी पूरा करने के लिए लो फैट मिल्क को अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए। इससे आपकी बॉडी पर्याप्त मात्रा में विटामिन D और कैल्शियम प्राप्त होता है। इसके सेवन से आपकी हड्डियां मजबूत होती हैं। साथ ही, आप ऑस्टियोपोरोसिस, डायबिटीज, मल्टीपल स्केलेरोसिस, ब्रेस्ट और ओवरी के ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारियों से भी बचे रहते हैं।

    दही

    महिलाओं को अपने खानपान में दही या लो फैट योगर्ट को भी शामिल करना चाहिए। कुछ स्टडीज में माना गया है कि दही खाने से ब्रेस्ट कैंसर का खतरा कम हो सकता है और पेट से जुड़ी कई तरह की समस्याएं भी दूर हो जाती हैं। दही के सेवन से अल्सर और वेजाइनल इंफेक्शन का खतरा भी कम किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- गर्मी के दिनों में रहना है एनर्जी से भरपूर, तो इन चीजों को करें डाइट में शामिल

    बीन्स

    प्रोटीन और फाइबर जैसे जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर बीन्स का सेवन करने से आप दिल की बीमारियों और ब्रेस्ट कैंसर के खतरे को कम करने में मदद पा सकते हैं। बीन्स को डाइट में शामिल करने से हार्मोन्स भी बैलेंस रहते हैं, साथ ही यह बैड कोलेस्ट्रॉल की समस्या से भी राहत पहुंचाने का काम करती है।

    टमाटर

    सेहतमंद रहने के लिए महिलाओं को अपनी डाइट में टमाटर को भी जरूर शामिल करना चाहिए। बता दें, कि इसमें लाइकोपीन नामक तत्व पाया जाता है जिससे ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचा जा सकता है। इसमें कई जरूरी एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं, जो आपको दिल से जुड़ी बीमारियों से बचाने में भी काफी कारगर है। यही नहीं, इसके सेवन से त्वचा को भी को हेल्दी बनाए रख सकते हैं।

    बेरीज

    अच्छी सेहत के लिए महिलाओं को अपनी डाइट में बेरीज को भी जरूर शामिल करना चाहिए। सीजनेबल स्ट्रॉबेरी, रास्पबेरी, ब्लूबेरी और क्रैनबेरी एंटी-कैंसर तत्वों से भरपूर होती है। कई शोध में यह बात सामने आ चुकी है कि बेरीज महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर से बचाने में मदद करती हैं। विटामिन सी और फोलिक एसिड का एक शानदार सोर्स होने के कारण यह एंटी-एजिंग गुणों से भी भरपूर होती हैं।

    यह भी पढ़ें- आपके Immune System को कमजोर बनाती हैं ये आदतें, सेहतमंद रहने के लिए आज ही करें इनमें बदलाव

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।