Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Summer Drinks: गर्मियों में जरूर पिएं ये 5 ड्रिंक्स, रहेंगे हाइड्रेट और कई बीमारियां भी होंगी दूर

    By Saloni UpadhyayEdited By: Saloni Upadhyay
    Updated: Fri, 10 Mar 2023 11:52 AM (IST)

    Summer Drinks शरीर में पानी की कमी को पूरा करने के लिए कुछ ऐसे ड्रिंक्स की जरूरत होती है जिससे आप हाइ़ड्रेट रहें। ऐसे में कुछ हेल्दी ड्रिंक्स के बारे में बताएंगे जिनका सेवन कर आप पानी की पूर्ति कर सकते हैं और कई बीमारियों से भी बच सकते हैं।

    Hero Image
    Summer Drinks: गर्मियों में पिएं ये ड्रिंक्स, रहेंगे हाइड्रेट

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Summer Drinks: गर्मियों के मौसम में लोग तेज धूप और पसीने के कारण सुस्त और थका महसूस करते हैं। इसलिए इस मौसम में बॉडी को हाइड्रेट करना बहुत जरूरी है। इस मौसम में कई तरह के ठंडे और हेल्दी ड्रिक्स का सेवन कर आप दिनभर उर्जावान रह सकते हैं। इसके लिए आप विटामिन-सी से भरपूर फ्रूट्स जैसे कीवी, संतरे, स्ट्रॉबेरी आदि का ड्रिंक पी सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे कई फूड्स हैं, जो हमारे शरीर में विटामिन सी के स्तर को बढ़ा सकते हैं, लेकिन आप अपने डाइट में विटामिन-सी युक्त जूस भी शामिल कर सकते है। आइए जानते हैं, इनके बारे में...

    1. नींबू पानी

    अक्सर लोग गर्मियों में नींबू पानी पीना पसंद करते हैं। इसे तैयार करना भी काफी आसान है। आपको बस इतना करना है कि सोडा में कुछ नींबू निचोड़ें और उसमें काला नमक और चीनी डालें। तैयार है, आपका सुपर एनर्जिक समर ड्रिंक। चाहें तो आप गर्मियों में नियमित रूप से पानी में नींबू का रस मिलाकर मिलाकर अपनी प्यास बुझा सकते हैं।

    2. लीची का जूस

    लीची का सेवन कर भी आप शरीर में विटामिन-सी की कमी को पूरा कर सकते हैं। यह फल अन्य कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है। गर्मियों में आप लीची से स्वादिष्ट ड्रिंक बना सकते हैं। लीची के जूस में सोडा या ताज़े पुदीने के पत्ते भी मिला सकते हैं।

    3. तरबूज का जूस

    तरबूज में पानी पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है। जो आपको लंबे समय तक हाइड्रेट रखने में मदद करता है। यह रसदार और मीठा होता है, जो तपती गर्मी में आपकी प्यास बुझाने के लिए बेहतर ड्रिंक है।

    4. स्ट्रॉबेरी का जूस

    स्ट्रॉबेरी देखने में जितनी खूबसूरत है, शरीर के लिए भी उतनी ही गुणकारी है। यह विटामिन-सी का रिच सोर्स है। इसके अलावा इसमें कैल्शियम और फॉस्फोरस जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। आप गर्मियों की डाइट में स्ट्रॉबेरी का जूस शामिल कर सकते हैं।

    5. संतरे का जूस

    संतरा विटामिन-सी का सबसे अच्छा सोर्स माना जाता है। यह गर्मियों की सबसे बेहतरीन ड्रिंक है। घर पर भी ताजे संतरे का टेस्टी ड्रिंक बना सकते हैं। यह शरीर को कई प्रकार के रोगों से लड़ने के लिए मजबूत बनाता है।

    Disclaimer: लेख में दिए गए सुझाव और टिप्स सिर्फ सामान्य जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। किसी भी तरह के सवाल या परेशानी हो तो फौरन अपने डॉक्टर से सलाह करें।

    Picture Courtesy: Freepik