फायदेमंद तो है, लेकिन इन 5 लोगों को नुकसान पहुंचा सकता है गन्ने का जूस; नहीं करनी चाहिए पीने की गलती
जैसे-जैसे गर्मियां नजदीक आएंगी लोगों में गन्ने के जूस की मांग भी बढ़ेगी। इसे पीने से शरीर को तुरंत एनर्जी मिलती है और पोषण भी मिलता है। हालांकि इतने फायदों के बावजूद गन्ने का जूस कुछ लोगों की सेहत को नुकसान (Sugarcane juice health effects) पहुंचा सकता है। आइए जानें किन लोगों को भूलकर भी नहीं पीना चाहिए गन्ने का जूस।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Sugarcane Juice Side Effects: जैसे-जैसे गर्मी का मौसम आना शुरू होगा, लोगों के बीच गन्ने के जूस की मांग बढ़ने लगेगी। गन्ने का जूस एक नेचुरल और हेल्दी ड्रिंक माना जाता है, जो गर्मियों में शरीर को ठंडक और एनर्जी देता है। इसमें विटामिन्स, मिनरल्स, एंटीऑक्सीडेंट्स और नेचुरल शुगर होती है, जो शरीर को इंस्टेंट एनर्जी देने का काम करते हैं।
हालांकि, गन्ने का जूस सभी के लिए फायदेमंद (Sugarcane juice health Risks) नहीं होता। कुछ लोगों को इसे पीने से बचना चाहिए, क्योंकि यह उनकी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। आइए जानते हैं कि किन लोगों (Who should avoid sugarcane juice) को गन्ने का जूस नहीं पीना चाहिए।
डायबिटीज के मरीज
गन्ने के जूस में नेचुरल शुगर की मात्रा ज्यादा होती है, जो ब्लड शुगर लेवल को तेजी से बढ़ा सकती है। डायबिटीज के मरीजों को अपने ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखने की सलाह दी जाती है। ऐसे में गन्ने का जूस पीने से उनका शुगर लेवल अचानक बढ़ सकता है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। हालांकि, अगर डायबिटीज के मरीज गन्ने का जूस पीना चाहते हैं, तो उन्हें डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए और इसे बहुत कम मात्रा में ही पीना चाहिए।
यह भी पढ़ें: गर्मियां आने से पहले डाइट में करें 5 छोटे-बड़े बदलाव, पूरे सीजन नहीं पड़ेंगे आए दिन बीमार
मोटापे से ग्रस्त लोग
गन्ने का जूस कैलोरी और शुगर से भरपूर होता है। अगर आप वजन घटाने की कोशिश कर रहे हैं या मोटापे से ग्रस्त हैं, तो गन्ने का जूस आपके लिए सही नहीं है। इसके ज्यादा पीने से वजन बढ़ सकता है और मोटापे से जुड़ी समस्याएं जैसे हाई ब्लड प्रेशर, दिल की बीमारियां और डायबिटीज का खतरा बढ़ सकता है।
दांतों की समस्या वाले लोग
गन्ने के जूस में शुगर की मात्रा ज्यादा होती है, जो दांतों के लिए नुकसानदायक हो सकती है। अगर आपके दांत कमजोर हैं या आपको कैविटी की समस्या है, तो गन्ने का जूस पीने से बचें। शुगर दांतों में बैक्टीरिया के विकास को बढ़ावा देती है, जिससे दांतों की समस्याएं और बढ़ सकती हैं।
पाचन संबंधी समस्याएं वाले लोग
गन्ने का जूस ठंडा होता है, जो कुछ लोगों के पाचन तंत्र को प्रभावित कर सकता है। अगर आपको पेट में गैस, एसिडिटी, या इरिटेबल बाउल सिंड्रोम (IBS) जैसी समस्याएं हैं, तो गन्ने का जूस पीने से बचें। यह पेट में ठंडक पैदा कर सकता है और पाचन क्रिया को धीमा कर सकता है, जिससे समस्याएं बढ़ सकती हैं।
किडनी की बीमारी वाले मरीज
गन्ने के जूस में पोटैशियम की मात्रा ज्यादा होती है। किडनी की बीमारी वाले मरीजों को पोटैशियम सीमित मात्रा में ही लेना चाहिए, क्योंकि उनकी किडनी शरीर से एक्स्ट्रा पोटैशियम को बाहर नहीं निकाल पाती है। ऐसे में गन्ने का जूस पीने से उनकी सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: शुगर लेवल कम करने में रामबाण हैं ये 5 हरे फल, Diabetes के मरीज आज ही करें डाइट में शामिल
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।