Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्रैगन बॉल के क्रिएटर अकीरा टोरियामा की हुई Subdural Hematoma की वजह से मौत, जानें इस बारे में सबकुछ

    मशहूर मांगा ड्रैगन बॉल के क्रिएटर अकीरा टोरियामा की 68 साल की उम्र में मृत्यु हो गई। सोशल मीडिया ड्रैगन बॉल के ऑफिशियल अकाउंट ने बनाया कि उनकी मत्यु एक्यूट सबड्यूरल हीमाटोमा की वजह से हुई है। यह एक बेहद गंभीर कंडिशन है जिसका वक्त पर इलाज न होने से जान जाने का खतरा होता है। जानें क्या है सबड्यूरल हीमाटोमा और इसके लक्षण।

    By Swati Sharma Edited By: Swati Sharma Updated: Sun, 10 Mar 2024 06:06 PM (IST)
    Hero Image
    क्या है अकीरा टोरियामा की मौत की वजह

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Subdural Hematoma: अगर आप भी मांगा फैन हैं, तो आपने मशहूर मांगा क्रिएटर Akira Toriyama का नाम सुना होगा। कुछ दिनों पहले उनकी 68 साल की उम्र में मौत हो गई। इनके सबसे मशहूर कामों में Dragon Balls हैं और उनकी मृत्यु का कारण एक्यूट सबड्यूरल हीमाटोमा बताया गया। यह एक बेहद खतरनाक कंडिशन है, जिसका असर दिमाग पर होता है। आइए जानते हैं, क्या होता है सबड्यूरल हीमाटोमा और इसके लक्षण क्या होते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है सबड्यूरल हीमाटोमा?

    क्लीवलैंड क्लीनिक के मुताबिक, सबड्यूरल हीमाटोमा सिर के भीतर होने वाली एक प्रकार की ब्लीडिंग होती है। इसमें ड्यूरा मैटर के नीचे ब्लड इकट्ठा होने लगता है। ड्यूरा मैटर टिश्यू की एक लाइनिंग होती है, जो दिमाग और स्पाइनल कॉर्ड को सुरक्षित रखने का काम करता है। आमतौर पर, यह सिर पर कोई चोट लगने की ब्लड वेसल फटने की वजह से होता है और वक्त पर इलाज न होने पर जानलेवा भी साबित हो सकता है।

    ब्लीडिंग की वजह से दिमाग के आस-पास के टिश्यू में ब्लड इकट्ठा होने लगता है और इस कारण से दिमाग पर एकस्ट्रा प्रेशर पड़ने लगता है, जिसकी वजह से शरीर में कुछ लक्षण आने लगते हैं और अगर यह दबाव बढ़ जाता है, तो जान जाने का खतरा भी रहता है। इसलिए इसके लक्षण नजर आने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना बेहद जरूरी होता है।

    यह भी पढ़ें: हाथ कांपने की समस्या बढ़ा सकता है डिमेंशिया का खतरा

    इसके प्रकार अक्सर कुछ फैक्टर्स पर निर्भर करते हैं, जैसे-

    • कितनी जल्दी इसके लक्षण दिखने शुरू करते हैं।
    • ब्लीडिंग की वजह से कितना नुकसान हुआ है।
    • कितनी ब्लीडिंग हो रही है।

    सबड्यूरल हीमाटोमा के प्रकार

    • एक्यूट सबड्यूरल हीमाटोमा
    • सबएक्यूट हीमाटोमा
    • क्रॉनिक हीमाटोमा

    क्या हैं सबड्यूरल हीमाटोमा के लक्षण?

    कई बार इसके लक्षण तुरंत नजर आने लगते हैं, लेकिन कई बार इसके लक्षण दिखने में काफी समय लग सकता है। इसके लक्षण कई दिमागी समस्या से मिलते जुलते होते हैं, जैसे- स्ट्रोक या ब्रेन ट्यूमर। इसलिए ऐसे कोई भी लक्षण दिखने पर डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी होता है।

    • मितली और उल्टी
    • सिर दर्द, जो ठीक न हो
    • देखने में तकलीफ होना
    • चलने में तकलीफ होना
    • बैलेंस न बना पाना
    • बोलने में तकलीफ होना
    • चक्कर आना
    • शरीर के एक हिस्से में कमजोरी महसूस होना
    • याददाश्त कमजोर होना
    • पैरालिसिस
    • सांस लेने में तकलीफ
    • कोमा
    • दौरा पड़ना

    यह भी पढ़ें: युवाओं में बढ़ रहे हैं स्ट्रोक के मामले, इन बातों का ख्याल रख, कर सकते हैं बचाव

    Picture Courtesy: Instagram