Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Stretching Exercises: कमर और पीठ के भयंकर दर्द से छुटकारा दिलाएंगी ये 3 स्ट्रेचिंग एक्सरसाइजेस

    Stretching Exercises ऑफिस में लंबे समय तक बैठे रहने की वजह से अगर आपके कमर और पीठ में हो रहा है बहुत तेज दर्द तो इन स्ट्रेचिंग एक्सरसाइजेस की ले सकते हैं हेल्प। जो हैं बेहद कारगर जानें इन्हें करने का तरीका।

    By Priyanka SinghEdited By: Updated: Fri, 22 Jul 2022 07:37 AM (IST)
    Hero Image
    Stretching Exercises: कमर और पीठ दर्द को इन एक्सरसाइजेस से करें दूर

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Stretching Exercises: नौकरी करने वाले लोग आजकल बॉस की चिकचिक से ज्यादा कमर और पीठ दर्द को लेकर परेशान हैं जो मसल्स टेंशन है। बहुत लंबे समय तक एक ही पोजीशन में बैठकर काम करने से हड्डियां और मसल्स सख्त हो जाती हैं जिससे दर्द का एहसास होता है। इस दर्द को कम करने के लिए टेंशन रिलीज करना होता है। जिसमें कुछ खास तरह की एक्सरसाइजेस या स्ट्रेचिंग आपकी मदद कर सकती हैं, आइए जानते हैं इन एक्सरसाइजेस के बारे में...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोअर बैक रोटेशन

    करने का तरीका

    - इसे करने के लिए जमीन पर सीधे लेट जाएं।

    - अपने दोनों हाथों को फैला लें और घुटनों को हल्का सा मोड़ लें।

    - इसके बाद आप अपने दोनों घुटनों को मोड़ते हुए अपने हिप्स और पैरों को बाईं ओर लें जाएं और सिर को दाईं ओर घुमाने की कोशिश करें। 

    - कोशिश करें लेफ्ट घुटना जमीन को छूए।

    - इसके बाद यही प्रक्रिया दूसरी ओर से करें। दोनों ओर कुछ सेकेंड का होल्ड करना है। इसे कम से कम 6 बार करने की कोशिश करें।

    सिट एंड रोटेट

    करने का तरीका

    - इसे करने के लिए फर्श पर आराम से बैठ जाएं और दोनों पैरों को अपने सामने फैला लें।

    - इसके बाद आप अपने दाहिने घुटने को मोड़ते हुए अपने बाएं पैर के ऊपर से ले जाते हुए साइड में रख लें।

    - अब आप अपने दाहिने हाथ को पीठ के पीछे ले जाएं।

    - बाएं हाथ को अपने दाहिने घुटने के ऊपर से ले जाते हुए हाथ को ज्यादा से ज्यादा नीचे ले जाने की कोशिश करें।

    - सिर को दाहिनी तरफ मोड़ते हुए पीछे देखने की कोशिश करें।

    - कुछ सेकेंड के लिए इसी पोजीशन में बने रहें और फिर नॉर्मल पोजीशन में लौट आएं। ऐसा ही आप दूसरी तरफ से भी दोहराएं।

    नी टू चेस्ट मूव

    करने का तरीका

    - इसे करने के लिए सबसे पहले आप जमीन पर लेट जाएं और पैरों को सीधा फैला लें।

    - इसके बाद आप अपने एक पैर को मोड़ते हुए अपने घुटने को चेस्ट के करीब लाएं।

    - अब अपने हाथों का इस्तेमाल करके अपने घुटनों को पकड़े और अपने चेस्ट को छूने की कोशिश करें।