Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ठंड के मौसम में इन चीज़ों से करें अपने दिन की शुरुआत, बने रहेंगे एनर्जेटिक और हेल्दी

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Sun, 21 Nov 2021 10:45 AM (IST)

    सर्दियों के मौसम में दिन के पहले खाने की अहमियत काफी बढ़ जाती है जो आपको एनर्जी देने के साथ-साथ गर्म भी रखता है। तो इस मौसम में क्या खाना रहेगा सही जाने लें यहां इसके बारे में।

    Hero Image
    कीवी, स्ट्रॉबेरी फलों के साथ टेस्टी दलिया

    सर्दियों को खाने-पीने के मौसम के तौर पर भी जाना जाता है। हालांकि, इस दौरान अपनी डाइट का खास ख्याल भी रखना चाहिए वरना आपके सामने कई तरह के प्रॉब्लम्स खड़ी हो सकती है। इस मौसम में दिन के पहले खाने की अहमियत काफी बढ़ जाती है, जो आपको एनर्जी देने के साथ-साथ गर्म भी रखता है। आइए जानते हैं कुछ ऐसी चीज़ों के बारे में जो ठंड के मौसम में जरूर होनी चाहिए आपकी डाइट में...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंवले का करें सेवन

    आंवला विटामिन सी से भरपूर होता है, जो इम्यूनिटी बूस्ट करने में असरदार हो सकता है। यह सिट्रिक एसिड से भरपूर फल है, जिसका सेवन आप कई तरह से कर सकती हैं। कई लोग आंवला जूस, चटनी या फिर मुरब्बा बनाकर सर्दियों में इसका सेवन करते हैं। इससे न सिर्फ इम्यूनिटी बूस्ट होती है, बल्कि आपकी स्किन में भी निखार आता है। अगर आप सर्दियों में रोजाना खाली पेट 1 आंवले का सेवन करते हैं तो इससे आपकी बॉडी की कई परेशानियां दूर हो सकती हैं।

    डाइट में हों घी से बनी चीज़ें

    सर्दियों में आपको ऐसी चीज़ों का सेवन करना चाहिए, जो बॉडी को गर्म रखें। घी उन्हीं में से एक है। घी और आटे का हलवा, घी से तैयार लड्डू वगैरह खाएं। अगर आप सुबह दूध के साथ इनका सेवन करते हैं, तो बॉडी को तुरंत गर्मी और एनर्जी मिलती है। घी में हेल्दी फैट होता है। साथ ही, यह बॉडी को विटामिन-ए, विटामिन-ई, विटामिन-के, ओमेगा-3 और ओमेगा-9 फैटी एसिड भी पहुंचाता है। अगर आप सुबह 1 चम्मच शुद्ध गाय के घी का सेवन करते हैं, तो काफी फायदा हो सकता है।

    दलिया है एक अच्छा ऑप्शन

    दलिया में कैलोरीज काफी कम होती हैं, वहीं, यह फाइबर से भरपूर होता है, जो लंबे वक्त तक भूख को कंट्रोल करता है। यह बॉडी को डिटॉक्स करने में भी मददगार है। सर्दियों में आंतों को हेल्दी रखने के लिए आप इसका सेवन नाश्ते के तौर पर सकते हैं।

    Pic credit- unsplash