Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sprouts Benefits: लंबी उम्र तक रहना है जवां और बीमारियों से दूर, तो अंकुरित भोजन करेगा इसमें आपकी मदद

    Sprouts Benefits अंकुरित भोजन हमारी सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं। इनके नियमित सेवन से पाचन संबंधी समस्याएं दूर होती हैं लंबे समय तक जवां बने रहते हैं। इसके अलावा और भी कई गंभीर बीमारियों से बचे रह सकते हैं।

    By Priyanka SinghEdited By: Updated: Sat, 13 Aug 2022 12:47 PM (IST)
    Hero Image
    Sprouts Benefits:अंकुरित भोजन खाने से सेहत को होने वाले फायदे

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Sprouts Benefits: अंकुरित फूड शरीर व मन दोनों को ही सेहतमंद रखने का काम करते हैं। अंकुरित फूड में मौजूद स्टार्च ग्लूकोज में और प्रोटीन, एमीनो एसिड में बदल कर पाचन में मदद करता है और स्टैमिना भी बढ़ाता है इसलिए इसे प्री डाइजेस्टेड भोजन भी कहा जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    - अंकुरित भोजन क्लोरोफिल, विटामिन (ए, बी, सी, डी और के) कैल्शियम, फास्फोरस, पोटैशियम, मैग्नीशियम, आयरन आदि खनिजों का अच्छा स्त्रोत होता है।

    - अंकुरित भोजन भूख बढ़ाने वाला, शरीर के जहरीले तत्व निकालने वाला और मूत्रवर्धक होता है।

    - अंकुरित पूर्ण और फिर से जवान बनाने वाला भोजन है जो मनुष्य को सुंदर, स्वस्थ और रोग मुक्त रखता है।

     - अंकुरित शरीर को तुरंत ऊर्जा देने का अच्छा स्त्रोत है। यह शीघ्र और आसानी से शरीर द्वारा आत्मसात कर लिया जाता है।

    - अंकुरित कुपोषणता को दूर करता है।

    - अंकुरित रोगों को ठीक करने वाला भोजन है।

    - अंकुरित महंगे फल एवं सब्जियों की जगह लिया जा सकता है। यह तैयार करने में आसान और सस्ता है इसलिए हर एक के बजट के अनुकूल हो सकता है।

    - अंकुरित भोजन में किसी तरह की कोई मिलावट नहीं होती, तो इससे हेल्थ को कोई नुकसान नहीं होता।

    क्या अंकुरित करें

    हरी मूंग, मोठ, सोयाबीन, मूंगफली, मक्का, तिल, चना, अल्फाल्फा अन्य अन्न दालें एवं बीज आदि।

    अंकुरित करने की विधि

    - सूखा अनाज, दाल या बीज इत्यादि जो भी अंकुरित करना हो तो उसे धोकर एक बर्तन में पानी में भिगो दें।

    फिर 12 घंटे बाद पानी से निकालकर कपड़े इत्यादि में इस तरह रखें कि उन्हें नमी और हवा मिलती रहे। उसके 12 घंटे से 30 घंटे के बीच अंकुर फूटना शुरू हो जाएगा।

    तैयार है अंकुरित फूड, इसी अवस्था में इसे धो लें और प्रयोग करें।

    अंकुरित फूड कैसे खाएं?

    अंकुरित कच्चा भोजन बिना नमक डाल के ही प्रयोग करें।

    गेहूं, ज्वार, मक्का, बाजरा के साथ खजूर, किशमिश, मुनक्का, शहद और फल लिए जा सकते हैं।

    अंकुरित को कच्चा ही खाएं क्योंकि पकाकर खाने से इसके पोषक तत्वों की मात्रा और गुणवत्ता में कमी आ जाती है। 

    Pic credit- freepik