हड्डियों से चटकने की आवाज़ हो सकता है किसी गंभीर बीमारी का इशारा, जानें इसकी वजहें और बचाव
आधुनिक जीवनशैली की अनियमित दिनचर्या और खानपान की गलत आदतों के कारण आजकल चलते या उठते-बैठते समय लोगों की हड्डियों से चटकने की आवाज आती हैं ऑस्टियोआथ्राइटिस इसकी प्रमुख वजह है। कैसे बचें इससे जानने के लिए पढ़ें यह लेख।

हड्डियों से चटकने की आवाज़ आना क्या वाकई गंभीर बीमारी का लक्षण हो सकता है। यह एक तरह का गठिया रोग है, जिसमें हड्डियों के सिरों पर लचीले ऊतकों की संख्या कम हो जाती है। घुटनों के जोड़ों पर मौजूद कार्टिलेज धीरे-धीरे खत्म हो जाता है। जैसे ही क्षतिग्रस्त घुटने का जोड़ गति करता है इससे टूटने या चटकने जैसी आवाजें आती हैं, जिसे घुटने की चरचराहट कहते हैं। यह आवाजें घुटने में अकसर होती हैं और आमतौर पर दर्द नहीं देतीं। इसे क्रेपिटस भी कहते हैं। क्यों होता है ऐसा और इसे कैसे दूर करें, जानिए यहां।
एयर बबल्स
कई बार जोड़ों के बीच में एयर बबल्स जमा हो जाती हैं, जिससे आवाज़ होती हैं और उन्हें चलने-फिरने में कोई समस्या नहीं है तो डरने की कोई बात नहीं। हड्डियों के कट-कट की आवाज़ आने का मतलब है कि उसकी हड्डियों में हवा ज्यादा है। इस वजह से हड्डियों के जोड़ों में एयर बबल्स बनते हैं और टूटते हैं।
कैल्शियम
इससे छुटकारा पाने के लिए और कैल्शियम की पूर्ति के लिए हल्दी वाले दूध का सेवन करें। इसके अलावा दिन में एक बार गुड़ और भुने हुए चने जरूर खाएं। इससे हड्डियों की कमजोरी दूर हो जाएगी।
ड्राई फ्रूट्स खाएं
बादाम में पोटेशियम होता है, जो मूत्र के जरिए कैल्शियम की कमी को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अखरोट में ओमेगा-3 फैटी एसिड पाया जाता है, जो हड्डी को डैमेज होने की जगह इन्हें बनाने की प्रक्रिया को बढ़ाता है।
नियमित एक्सरसाइज करें
चलने-फिरने में खिंचाव, दौड़ने में दिक्कत या मसल्स पेन है तो भी कभी-कभार हड्डियां चटक से आवाज़ करती हैं। ऐसे में ग्लो-इंटेंसिटी एक्सरसाइज करें। अगर कोई परेशानी है तो डॉक्टर की सलाह से ही व्यायाम करें।
पर्याप्त नीद
अपने शरीर को भरपूर आराम दें। अगर हो सके तो कम से कम 8 घंटे की नींद जरूर लें। वरना अगले दिन भी आपको दिक्कतें महसूस होंगी और आपको बार-बार उबासी आएगी इसलिए शरीर को इतना थकाना भी ठीक नहीं।
डाइट हो सही
कार्टिलेज कोलेजन से बने होते हैं। इसके प्रोटीन को बनाने के लिए, आपके शरीर को विटामिन सी की आवश्यकता होती है। घुटनों के लिए विटामिन सी का इस्तेमाल अच्छा है इसलिए ब्रॉक्ली, पालक, संतरा, नींबू, ओमेगा-3 एसिड को डाइट में जरूर शामिल करें। वहीं इसके अलावा सीड्स और ड्राई फ्रूट्स शामिल करना न भूलें।
Pic credit- Freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।