Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anxiety Diet: एंग्जायटी के शिकार लोग भूलकर भी न खाएं ये चीजें, आज ही करें इन्हें डाइट से आउट

    Anxiety Diet इन दिनों लोगों की जीवनशैली तेजी से बदल रही है। ऐसे में बदलती लाइफस्टाइल का हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ने लगा है। इन दिनों कई सारे लोग तनाव और एंग्जायटी शिकार है। एंग्जायटी किसी भी व्यक्ति को अपना शिकार बना सकती है। ऐसे में आपको इस समस्या में इन फूड आइटम्स से दूरी बना लेनी चाहिए।

    By Harshita SaxenaEdited By: Harshita SaxenaUpdated: Mon, 04 Sep 2023 07:56 AM (IST)
    Hero Image
    एंग्जायटी के शिकार लोग इन फूड्स से बनाएं दूरी

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Anxiety Diet: इन दिनों कई सारे लोग तनाव और एंग्जायटी शिकार है। कामकाज के बोझ और बदलती जीवनशैली का हमारे जीवन पर गहरा असर पड़ने लगा है, जिससे हमारी शारीरिक और मानसिक सेहत भी काफी प्रभावित होने लगी है। हमारे खानपान का हमारे स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ता है। सही खानपान जहां हमें सेहतमंद बनाता है, तो वहीं गलत चीजें खाने से सेहत को नुकसान भी पहुंचता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में अगर आप स्ट्रेस या एंग्जायटी के शिकार हैं, तो आपको अपने खानपान का खास ख्याल रखना चाहिए। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे फूड आइटम्स के बारे में, जिन्हें आपको स्ट्रेस या एंग्जायटी के दौरान बिल्कुल भी नहीं खाना चाहिए।

    फ्रूट जूस

    फ्रूट जूस सेहत के लिए फायदेमंद माने जाते हैं, लेकिन एंग्जायटी में अक्सर न पीने की सलाह दी जाती है। दरअसल, एंग्जायटी में इसे पीने से व्यक्ति को थकान हो सकती है।

    कैफीन

    अगर आप एंग्जायटी के शिकार हैं, तो आपको कैफीन युक्त पेय जैसे कॉफी या चाय से दूरी बना लेनी चाहिए। दरअसल, इन्हें पीने से ऊर्जा में वृद्धि हो सकती है और नींद में भी खलल पड़ सकता है। इसलिए एंग्जायटी से पीड़ित होने पर कैफीन पीने से बचना चाहिए।

    डीप फ्राईड फूड

    डीप फ्राईड फूड आइटम्स में बड़ी मात्रा में सोडियम होता है, जो न्यूरोलॉजिकल सिस्टम को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए, यह सलाह दी जाती है कि एंग्जायटी से पीड़ित होने पर तले हुए भोजन का सेवन न करें।

    आर्टिफिशियल शुगर

    आर्टिफिशियल शुगर वाले फूड आइटम्स मूड में बदलाव ला सकते हैं और नींद में खलल डाल सकते हैं। यही वजह है कि एंग्जायटी से पीड़ित व्यक्ति को इनसे बचना चाहिए।

    शराब

    एंग्जायटी का शिकार लोगों के लिए शराब का सेवन एक प्रलोभन हो सकता है, लेकिन इससे मूड में बदलाव हो सकता है और कॉग्नेचिव और मेमोरी जैसे आदि प्रभावित हो सकते हैं।

    बहुत ज्यादा मीठा

    बहुत ज्यादा मीठा भोजन या ड्रिंक्स का सेवन मस्तिष्क में न्यूरॉन्स और सिनैप्स पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है और इसलिए, एंग्जायटी की स्थिति में ऐसे फूड आइटम्स से बचना चाहिए।

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik