Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    High Cholesterol Signs: आंखों में नजर आने वाले ये बदलाव देते हैं कोलेस्ट्रॉल हाई होने का संकेत

    By Priyanka SinghEdited By: Priyanka Singh
    Updated: Sat, 01 Jul 2023 10:00 AM (IST)

    High Cholesterol Signs शरीर में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से हार्ट डिजीज का ही खतरा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है तो कोलेस्ट्राल हाई होने पर हमारी बॉडी कई तरह के संकेत देती है इन्हें पहचान कर समय रहते इलाज से काफी हद तक आप इन समस्याओं से बचे रहे सकते हैं। आंखों में होने वाले कुछ बदलाव भी देते हैं कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का संकेत।

    Hero Image
    High Cholesterol Signs: हाई कोलेस्ट्रॉल की ओर इशारा है आंखों में होने वाले ये बदलाव

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। High Cholesterol Signs: हाई कोलेस्ट्रॉल या हाइपरकोलेस्ट्रोलेमिया एक ऐसी समस्या है, जिसके लक्षण भले ही ज्यादा स्पष्ट और दर्दनाक ना हों, लेकिन इसकी वजह से आपको हार्ट स्ट्रोक या हार्ट अटैक जैसी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। हाई कोलेस्ट्रॉल के कारण ही उच्च रक्तचाप और हार्ट से जुड़ी अन्य बीमारियां भी हो सकती हैं इसलिए, शरीर में दिख रहे हाई कोलेस्ट्रॉल के लक्षणों को गंभीरता से लेकर इसे कंट्रोल करने के उपायों पर ध्यान देना जरूरी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, कोलेस्ट्रॉल शरीर में मौजूद एक चिपचिपा पदार्थ है, जो हमारे शरीर के लिए बेहद उपयोगी होता है, लेकिन अगर हमारे खून में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा जरूरत से ज्यादा हो जाए तो इससे हमारी खून की नसें बंद हो जाती हैं, जिस कारण खून का बहाव रुकने लगता है। यही आगे चलकर उच्च रक्तचाप और उसके बाद हार्ट स्ट्रोक का कारण भी बनता है।

    हाई कोलेस्ट्रॉल के लक्षण

    शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ जाने पर आपको विभिन्न प्रकार के लक्षण दिखाई देते हैं। हाई कोलेस्ट्रॉल होने पर ज्यादा थकान लगना, बेचैनी महसूस होना, हाथ पैरों में सूजन आना, सीने में दर्द होना या सांस लेने में दिक्कत होना आम बात है। हाई कोलेस्ट्रॉल के लक्षण इतने सामान्य से होते हैं कि बिना किसी चिकित्सक की मदद के इसका पता लगा पाना असंभव हो जाता है।

    इसके अतिरिक्त, हाई कोलेस्ट्रॉल का प्रभाव आपकी आंखों पर भी देखने को मिलता है। कई बार इससे आपकी दृष्टि भी प्रभावित होती है और आपको धुंधला दिखाई देने लगता है। आंखों के पास पीले धब्बे पड़ना या आंखों में पीड़ा होना भी हाई कोलेस्ट्रॉल के ही लक्षणों में से हैं।

    आंखों के इन संकेतों से लगाएं हाई कोलेस्ट्रॉल का पता 

    जैसा कि हमने आपको बताया, आप अपनी आंखों या उनके आस-पास दिख रहे बदलावों के जरिए भी हाई कोलेस्ट्रॉल का पता लगा सकते हैं। हाई कोलेस्ट्रॉल से ग्रसित व्यक्ति की आंखों में मुख्यतः तीन तरह के लक्षण दिखाई देते हैं।

    जैंथेलाजमा

    जैंथेलाजमा में व्यक्ति की आंखों की पलकों पर या आंखों के पास की त्वचा से नाक तक पीले-पीले धब्बे दिखाई देते हैं। कई बार यह निशान बाहर की तरफ उभरे हुए भी होते हैं। पीले रंग के यह निशान त्वचा के नीचे मौजूद कोलेस्ट्रॉल के कारण बनते हैं। इनको ज्यादा हानिकारक नहीं माना जाता है क्योंकि यह व्यक्ति की देखने की क्षमता प्रभावित नहीं करते हैं।

    आर्कस सेनिलिस या कॉर्नियल सेनिलिस

    ज्यादा कोलेस्ट्रॉल के कारण कई बार व्यक्ति को अपनी आंख में मौजूद कॉर्निया के चारों ओर सफेद या पीले रंग की रिंग जैसी आकृति भी देखने को मिलती है। यह गोल आकृति कॉर्निया में वसा और कोलेस्ट्रॉल के जमा हो जाने के कारण दिखाई देती है।

    रेटिनल वेन ऑक्लूजन

    इस स्थिति में रेटीना में जा रही खून की नसें ब्लॉक हो जाती हैं, जिस कारण खून का रिसाव होने लगता है। इसके परिणामस्वरूप व्यक्ति की आंखों में सूजन दिखाई देने लगती है और संभवतः उसकी देखने की क्षमता भी जा सकती है।

    इसमें कोई दो राय नहीं है कि हाई कोलेस्ट्रॉल एक गंभीर समस्या है जो आपके हृदय के साथ-साथ आपकी आंखों के लिए भी हानिकारक हो सकती है। इसलिए इसे नजरंदाज करने की भूल ना करें और इसके लक्षण दिखाई देने पर तुरंत किसी चिकित्सक से परामर्श लें।

    (Dr.Mandeep Singh Basu , CEO Jagat Pharma से बातचीत पर आधारित)

    Pic credit- freepik