Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pineapple Day: स्वाद के चक्कर में भर-भरकर पी रहे हैं अनानास का जूस, तो जान लें इससे होने वाले नुकसान

    By Digital DeskEdited By: Harshita Saxena
    Updated: Thu, 26 Jun 2025 06:12 PM (IST)

    अनानास सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है और इसके वाले में लोगों को बताने के लिए हर साल 27 जून को इंटरनेशनल पाइनएप्पल डे (International Pineapple Day 2025) मनाया जाता है। इसका जूस भी सेहत के लिए फायदेमंद है। हालांकि, जरूरत से ज्यादा सेवन करने पर यह स्वास्थ्य पर नेगेटिव इफेक्ट डाल सकता है। आइए जानते हैं इसके नुकसान। 

    Hero Image

    अनानास का जूस भी पहुंचा सकता है नुकसान (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। अनानास एक बहुत ही टेस्टी और पोषक गुणों से भरपूर फल है। इसके इसी गुणों के बारे में लोगों को बताने के लिए 27 जून को इंटरनेशनल पाइनएप्पल डे (International Pineapple Day 2025) मनाया जाता है। इसका जूस भी सेहत को कई फायदे पहुंचाता है। यह विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट और एंजाइम्स से भरपूर होता है, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने और पाचन में सुधार करने में मदद करता है, लेकिन कहते हैं, "अति किसी भी चीज की अच्छी नहीं होती।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनानास का जूस भी यदि अधिक मात्रा में पिया जाए, तो यह शरीर पर नेगेटिव इफेक्ट डालता है। इसके ज्यादा सेवन से पेट की समस्याओं से लेकर ब्लड शुगर और किडनी हेल्थ तक कई दिक्कतें हो सकती हैं। तो आईए आइए जानते हैं अनानास के जूस के अधिक सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में-

    यह भी पढ़ें- अनानास खाने से मिलेंगे 6 फायदे, दूर हो जाएंगी सेहत की परेशानियां; शरीर में दिखेगा कमाल का बदलाव

    डाइजेस्टिव सिस्टम पर असर

    अनानास में ब्रोमेलैन नामक एंजाइम पाया जाता है, जो पाचन में सहायक होता है। लेकिन अधिक मात्रा में सेवन करने पर यह एसिडिटी, पेट दर्द, डायरिया और मतली जैसी समस्याओं को जन्म दे सकता है।

    दांतों के लिए हानिकारक

    अनानास का जूस नेचुरली एसिडिक होता है, जिससे दांतों के इनेमल पर असर पड़ता है। लगातार अधिक सेवन करने से दांत कमजोर हो सकते हैं और कैविटी का खतरा बढ़ सकता है।

    ब्लड शुगर लेवल बढ़ा सकता है

    अनानास का जूस नैचुरल शुगर से भरपूर होता है। यदि इसे ज्यादा मात्रा में पिया जाए, तो यह ब्लड शुगर लेवल को बढ़ा सकता है, जिससे डायबिटीज के मरीजों को विशेष रूप से नुकसान हो सकता है।

    एलर्जी और स्किन रिएक्शन

    कुछ लोगों को अनानास में मौजूद ब्रोमेलैन से एलर्जी हो सकती है, जिससे त्वचा पर खुजली, लाल चकत्ते, सूजन या हल्की जलन जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

    ब्लीडिंग का खतरा

    ब्रोमेलैन ब्लड को पतला करने का काम करता है, जिससे ज्यादा मात्रा में अनानास का जूस पीने से चोट लगने पर एक्स्ट्रा ब्लीडिंग का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए यदि आप ब्लड को पतला करने के लिए ब्लड थिनर पहले से ही ले रहें हैं तो अनानास के जूस का सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

    लो ब्लड प्रेशर की समस्या

    ब्रोमेलैन ब्लड को पतला करने का काम करता है, जिससे ज्यादा मात्रा में अनानास का जूस पीने से चोट लगने पर एक्स्ट्रा ब्लीडिंग का खतरा बढ़ सकता है। सेवन करने से ब्लड प्रेशर बहुत कम हो सकता है, जिससे कमजोरी और चक्कर आने की समस्या हो सकती है।

    किडनी हेल्थ पर इफेक्ट

    पोटैशियम की अधिकता किडनी के लिए नुकसानदायक हो सकती है। यदि पहले से ही किडनी संबंधी कोई समस्या हो, तो ज्यादा अनानास जूस पीने से किडनी पर एक्स्ट्रा प्रेशर पड़ सकता है।

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।