Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्लड शुगर बढ़ने पर शरीर में पैदा होने लगती हैं ये 5 दिक्कतें, आप भी कर रहे हैं इनकी अनदेखी, तो हो जाइए सावधान

    Updated: Fri, 01 Mar 2024 02:16 PM (IST)

    एक बार शरीर में ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाए तो इसे कंट्रोल में कर पाना काफी मुश्किल हो जाता है और शरीर डायबिटीज की चपेट में आ जाता है। ऐसे में आपको बता दें कि डायबिटीज से पहले बॉडी हाई ब्लड शुगर के संकेत देने लगती हैं। इन्हें समय पर पहचान जाने पर आप भी इस समस्या को बढ़ने से रोक सकते हैं। आइए जानें ऐसे 5 लक्षण।

    Hero Image
    हाई ब्लड शुगर के इन लक्षणों को इग्नोर करना पड़ सकता है भारी!

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Side Effects Of Diabetes: डायबिटीज उन बीमारियों में से है, जो एक बार किसी को अपनी गिरफ्त में कर ले, तो इससे पीछा छुड़ाना नामुमकिन-सा हो जाता है। शरीर में ब्लड शुगर लेवल बढ़ने पर कुछ ऐसे लक्षण देखने को मिलते हैं, जिन्हें अक्सर कुछ लोग नजरअंदाज करने की भूल कर बैठते हैं। जरूरी है कि समय रहते शरीर के इन संकेतों को समझ लिया जाए, और इसे कंट्रोल करने की दिशा में आगे बढ़ा जाए। आइए आप भी जान लीजिए ऐसे 5 लक्षणों के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किडनी डैमेज होने का खतरा

    डायबिटीज की समस्या में किडनियों की ब्लड वेसल्स पर बुरा असर पड़ने लगता है, जिससे यह डैमेज होने लगती हैं। ऐसे में आपको पेशाब अधिक आना, भूख न लगना, हाथों-पैरों और आंखों में सूजन जैसी परेशानियां नजर आती हैं। किडनी से जुड़ी परेशानी ज्यादा बढ़ने पर बॉडी में फिल्टरिंग ठीक तरह से नहीं हो पाती है।

    आंखों से जुड़ी परेशानी

    ब्लड शुगर लेवल में इजाफा होने पर रेटिना की ब्लड वेसल्स भी प्रभावित होना शुरू हो जाती हैं। ऐसे में डायबिटिक रेटिनोपैथी नाम की बीमारी आपको अपना शिकार बना सकती है। इसमें आंखों से जुड़ी दिक्कतें जैसे धुंधलापन और आईसाइट कम होने जैसी परेशानियां आगे चलकर अंधेपन की वजह भी बन सकती हैं।

    यह भी पढ़ें- ब्लड शुगर लेवल तेजी से बढ़ा सकती हैं ये 5 चीजें, Diabetes के मरीज रखें इनका खास ख्याल

    दिल से जुड़ी परेशानी

    शरीर में ब्लड शुगर लेवल बढ़ने पर दिल से जुड़ी कुछ समस्याएं भी देखने को मिलती हैं। इसमें सिरदर्द, छाती में दर्द, सांस फूलना, बिना काम के थकावट, धड़कन का अचानक बढ़ जाना और हाथों-पैरों में सूजन भी देखने को मिल सकती है।

    पैरों में दिखती हैं ये तकलीफें

    ब्लड शुगर लेवल बढ़ने पर पैरों में ऐंठन, सुन्नपन, तेज दर्द और घाव आदि होने पर उसके ठीक होने में ज्यादा समय लगता है। ऐसे में यह पैरों की नर्व के डैमेज होने से जुड़े लक्षण होते हैं, जिन्हें लेकर समय पर ही सतर्क हो जाना चाहिए। इसे डायबिटिक न्यूरोपैथी कहते हैं।

    त्वचा से जुड़ी दिक्कतें

    ब्लड शुगर बढ़ने हाई होने पर सिर्फ शरीर ही नहीं, त्वचा पर भी कुछ परेशानियां नजर आने लगती हैं। इनमें स्किन का ड्राई हो जाना, फंगल इन्फेक्शन, खुजली और त्वचा से जुड़ी असामान्य दिक्कते अचानक बढ़ने लगती हैं। बता दें, डायबिटीज के कारण बैक्टीरिया को पनपने का रिस्क ज्यादा बढ़ जाता है।

    यह भी पढ़ें- Palm Oil बन सकता है हार्ट प्रॉब्लम की वजह, रेडी-टू-ईट & पैैक्ड फूड्स खाने वाले हो जाएं सावधान

    Picture Courtesy: Freepik