Talcum Powder Side Effects: अगर आप भी बच्चे को लगाते हैं टेलकम पाउडर, तो जान लें इससे होने वाले नुकसान
Talcum Powder Side Effects अक्सर मांएं अपने बच्चे को नहलाने के बाद टेलकम पाउडर लगाती हैं। कई लोगों का मानना है कि इससे बच्चे को स्किन से जुड़ी समस्याएं नहीं होती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं टेलकम पाउडर बच्चे के लिए कितना हानिकारक होता है। रिसर्च के मुताबिक बेबी पाउडर में मौजूद एस्बेस्टस केमिकल बच्चे की स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Talcum Powder Side Effects: बेबी को नहलाने के बाद तैयार करते वक्त मांएं उनको पाउडर जरूर लगाती हैं। ऐसा करने से उन्हें लगता है कि दूध की बदबू या बच्चे को रैशेज वगैरह कम होंगे, लेकिन कई बार ये गलती भारी पड़ जाती है। एक अध्ययन में इस बात का खुलासा हुआ है कि छोटे बच्चे को टेलकम पाउडर लगाना कितना नुकसानदायक हो सकता है। तो वहीं कुछ रिसर्च रिपोर्ट्स के अनुसार बेबी पाउडर में मौजूद एस्बेस्टस केमिकल बच्चे की स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
ऐसे बेबी पाउडर के साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं। कई कैंसर इंस्टीट्यूट ने इस बात का खुलासा किया है कि प्राइवेट पार्ट या उसके आसपास टेलकम पाउडर के इस्तेमाल से इसमें मौजूद टेल्क कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की संभावना को बढ़ा सकते हैं।
लंग्स हो सकते हैं डैमेज
एक रिपोर्ट के अनुसार बेबी पाउडर में टैल्क मौजूद होता है, जो बच्चे के लिए नुकसानदाक होता है। जब बच्चे को पाउडर लगाते हैं, तो पाउडर में मौजूद इसके छोटे-छोटे कण हवा में फैलने लगते हैं और ये बच्चे के लंग्स तक पहुंच जाते हैं। जो सांस लेने के दौरान अंदर पहुंच सकते हैं जिससे आगे चल कर बच्चे को एक्यूट और क्रोनिक लंग्स डिजीज का कारण बनते हैं।
बच्चे को पाउडर लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान
- इस बात का ध्यान रखें कि बच्चे को बेबी पाउडर लगाते समय कभी भी उसके चेहरे, प्राइवेट पार्ट या आसपास पाउडर न लगाएं।
- बच्चे को बेबी पाउडर लगाते समय इस बात का भी ध्यान रखें कि पाउडर का डिब्बा बच्चों की पहुंच से दूर रखें।
- बेबी पाउडर लगाने से पहले पाउडर को अपने हाथों पर निकालें और फिर बच्चे पर लगाएं।
- बच्चे को बेबी पाउडर लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि पंखे, कूलर के ठीक सामने बच्चे को लेटा कर पाउडर न लगाएं। इससे बच्चे के आंख और मुंह में पाउडर जाने की संभावना होती है।
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
Pic Credit: Freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।