Shenaz Treasury Prosopagnosia: इस बीमारी से जूझ रही हैं एक्ट्रेस शेनाज ट्रेजरी, चेहरे पहचानने में होती है मुश्किल
Shenaz Treasury Prosopagnosia एक्ट्रेस और फेसम ट्रैवल ब्लॉगर शेनाज ट्रेजरी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए फैंस को बताया है कि वह प्रोसोपैग्नोसिया का शिकार हो गई हैं। जिससे पीड़ित व्यक्ति चेहरे को पहचानने में असमर्थ होते हैं।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Shenaz Treasury Prosopagnosia: शेनाज ट्रेजरी (Shenaz Treasury), जिन्होंने इश्क-विश्क (Ishq Vishk) मूवी से बॉलीवुड डेब्यू किया था। लेकिन अब वो एक्टिंग से ज्यादा एक ट्रैवल ब्लॉगर के रूप में जानी जाती हैं। देश-विदेश की सैर करती रहती हैं और वहां की खूबसूरत तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में शेनाज ने इंस्टाग्राम स्टोरी अपनी एक बीमारी के बारे में बताया है। जिसमें वो किसी का चेहरा नहीं पहचान पाती। शेनाज ने बताया है कि वह प्रोसोपैग्नोसिया का शिकार हो गई हैं। जिससे पीड़ित व्यक्ति चेहरे को पहचानने में असमर्थ होते हैं। वह लोगों को उनके चेहरे नहीं बल्कि आवाज से पहचानती हैं।
शेनाज ने इस बीमारी के बारे में अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में बताया है। शेनाज ने लिखा- मुझे प्रोसोपैग्नोसिया 2 के बारे में पता चला है। अब मुझे समझ आया है कि मैं क्यों चेहरों को साथ में नहीं रख पाती थी। ये एक डिसऑर्डर है। मुझे हमेशा शर्म आती थी कि मैं लोगों के चेहरे पहचान नहीं पाती हूं। मैं आवाज पहचानती हूं।
प्रोसोपैग्नोसिया बीमारी के लक्षण
शेनाज ने अपनी दूसरी इंस्टाग्राम स्टोरी में प्रोसोपैग्नोसिया के लक्षण और संकेत के बारे में बताया है। उन्होंने लिखा है कि, आप अपने करीबी दोस्तों या परिवार वालों के चेहरे नहीं पहचान पाते हैं, खासकर तब जब आप आपको उनसे मिलने की कोई उम्मीद न हो। तो ये मैं हूं। मुझे कुछ मिनट का टाइम लगता है उन्हें याद करने में। कई बार वो करीबी दोस्त भी होता है, जिसे मैंने कई दिनों से न देखा हो।'
शेनाज की इस इंस्टाग्राम स्टोरी से उनके फैंस थोड़ा परेशान हो गए हैं।
एक्ट्रेस ने ये भी बताया है कि टीवी या फिल्मों के किरदार अगर एक जैसे दिखते हैं तो वो उन्हें भी पहचानने में असमर्थ होती हैं। उन्होंने लोगों से रिक्वेस्ट करते हुए कहा है कि ये एक रियल ब्रेन प्रॉब्लम है। तो प्लीज इसे समझें और दयालु रहें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।