Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5 हेल्दी हैबिट्स से Sugar Cravings को कहें बाय-बाय, खाने के बाद नहीं होगी मीठा खाने की तलब

    क्या आप भी खाने के बाद मीठा खाने की तलब महसूस करते हैं? यह एक आम समस्या है जिससे आज हर उम्र के लोग जूझ रहे हैं! ऐसे में कुछ हेल्दी हैबिट्स (Habits To Stop Sugar Cravings) अपनाकर आप इस आदत को छोड़ सकते हैं और अपनी Sugar Cravings को कंट्रोल कर सकते हैं। आइए जानते हैं 5 आसान उपाय जो आपकी शुगर क्रेविंग्स को अलविदा कह देंगे।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Thu, 06 Mar 2025 04:09 PM (IST)
    Hero Image
    आपको भी अक्सर होती है मीठा खाने की तलब, तो इन हेल्दी हैबिट्स से करें इसे कंट्रोल (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Sugar Cravings: क्या आपको खाने के बाद मीठा खाने की तलब महसूस होती है? क्या आप भी मीठे खाने की आदत से परेशान हैं और चाहते हैं कि इस क्रेविंग को हमेशा के लिए खत्म किया जाए? तो यह आर्टिकल खास आपके लिए है! आजकल ज्यादातर लोग शुगर क्रेविंग्स से जूझते हैं, खासकर खाने के बाद, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ साधारण और हेल्दी आदतों से आप इन क्रेविंग्स पर काबू पा सकते हैं?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, बिल्कुल! आप बिना ज्यादा मेहनत किए अपनी लाइफस्टाइल में कुछ हेल्दी चेंजेस लाकर शुगर की तलब को अलविदा कह सकते हैं। तो चलिए, जानते हैं 5 हेल्दी हैबिट्स (Healthy Habits For Sugar Cravings) के बारे में, जिन्हें अपनाकर आप अपने मीठे खाने की तलब को कंट्रोल कर सकते हैं।

    प्रोटीन और फाइबर से भरपूर डाइट

    हममें से ज्यादातर लोग सोचते हैं कि शुगर क्रेविंग्स का कारण सिर्फ मीठा खाना होता है, लेकिन असल में यह हमारे शरीर को पोषण की कमी होने की वजह से होती है। जब हमारे शरीर में प्रोटीन और फाइबर की कमी होती है, तो हमें जल्दी भूख लगती है और हम मीठा खाने की तरफ आकर्षित होते हैं।

    इसलिए, अपनी डाइट में प्रोटीन और फाइबर से भरपूर फूड आइटम्स शामिल करें। दालें, नट्स, हरी सब्जियां, और ओट्स को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। ये चीजें न सिर्फ आपको लंबे समय तक संतुष्ट रखेंगी, बल्कि शुगर क्रेविंग्स को भी कम करेंगी। साथ ही, ये पोषक तत्व आपके शरीर को एक्स्ट्रा एनर्जी भी देंगे और आपकी सेहत को भी बनाए रखेंगे।

    पानी पीने की आदत डालें

    क्या आप जानते हैं कि पानी की कमी भी शुगर क्रेविंग्स का कारण बन सकती है? अक्सर हम शरीर के संकेतों को पहचानने में गलती कर बैठते हैं। जब शरीर डिहाइड्रेटेड होता है, तो वह हमें शुगर खाने की इच्छा भेजता है, जो वास्तव में शरीर को पानी की आवश्यकता को दर्शाता है। इसलिए, अपनी दिनचर्या में पर्याप्त पानी पीने की आदत डालें। कम से कम 8-10 गिलास पानी हर दिन पिएं। इससे न केवल आपकी शुगर क्रेविंग्स कम होंगी, बल्कि आपके त्वचा को भी निखार मिलेगा और पाचन क्रिया भी बेहतर होगी।

    यह भी पढ़ें- रोज नाश्ते में दूध के साथ खाना शुरू कर दें 5 खजूर, शरीर में होने लगेंगे 5 कमाल के बदलाव

    स्नैक्स के रूप में फल चुनें

    अब हम सब जानते हैं कि फलों में प्राकृतिक शक्कर होती है, जो हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होती है। जब भी आपको मीठा खाने का मन करे, तो अपने पास एक हेल्दी फल रखें। जैसे कि एप्पल, पपीता, या संतरे। इन फलों में फाइबर, विटामिन्स और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो न सिर्फ आपकी शुगर क्रेविंग्स को शांत करेंगे, बल्कि आपके शरीर को पोषण भी देंगे। फल खाने से शरीर में ऊर्जा का स्तर भी बढ़ता है और आप तुरंत ताजगी महसूस करते हैं। इसके अलावा, फलों से मिलने वाली प्राकृतिक शक्कर धीरे-धीरे रिलीज होती है, जिससे अचानक से शुगर का लेवल नहीं बढ़ता।

    डार्क चॉकलेट खाना है फायदेमंद

    डार्क चॉकलेट मीठा खाने की तलब को शांत करने के लिए एक बेहतरीन विकल्प है, लेकिन यह ध्यान रखना जरूरी है कि आप सीमित मात्रा में ही इसका सेवन करें। डार्क चॉकलेट में कम शुगर होती है और इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स भी होते हैं, जो शरीर के लिए फायदेमंद होते हैं। इसके अलावा, डार्क चॉकलेट खाने से मस्तिष्क को खुशी मिलती है, जिससे मानसिक स्थिति भी बेहतर होती है। तो अगली बार जब आपको मीठा खाने का मन हो, तो एक छोटा सा टुकड़ा डार्क चॉकलेट का खाकर अपनी तलब को शांत करें।

    एक्सरसाइज से करें मूड को बूस्ट

    कभी-कभी शुगर क्रेविंग्स तनाव और खराब मूड के कारण होती हैं। जब हम परेशान या उदास होते हैं, तो हम मीठा खाने की ओर आकर्षित होते हैं। इसलिए, अगर आपको मीठा खाने का मन करे, तो एक छोटी सी वॉक या हल्का व्यायाम करें। एक्सरसाइज से एंडोर्फिन्स (हैप्पी हार्मोन) रिलीज होते हैं, जो न सिर्फ आपके मूड को बेहतर करते हैं, बल्कि शुगर क्रेविंग्स को भी कम कर देते हैं। इसके अलावा, एक्सरसाइज करने से आपकी सेहत भी बेहतर रहती है और आपका शरीर फिट और एक्टिव रहता है।

    यह भी पढ़ें- Weight Loss के लिए इन 6 सब्जियों को बिल्कुल न करें डाइट में शामिल, घटने की जगह बढ़ने लग जाएगा वजन