Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ दूध-दही ही नहीं, सावन महीने में इन फूड्स को खाने की भी है मनाही, साइंस में छिपी है इसकी वजह

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 06:27 PM (IST)

    सावन का महीना (Sawan 2025 Food Tips) जो भगवान शिव को समर्पित है 11 जुलाई से शुरू हो चुका है। इस दौरान दूध-दही और बैंगन जैसे कुछ फूड्स को खाने से परहेज करने की सलाह दी जाती है। इसके पीछे धार्मिक कारणों के साथ वैज्ञानिक कारण भी हैं। आइए जानते हैं सावन में क्यों नहीं खाने चाहिए ये फूड्स।

    Hero Image
    सावन महीने में इन फूड्स से बनाएं दूरी (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। शुक्रवार यानी 11 जुलाई से सावन (sawan 2025) का महीना शुरू हो गया है। यह हिंदू कैलेंडर का पांचवां महीना होता है, जो धार्मिक दृष्टि से काफी अहम माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक यह महीना भगवान शिव को समर्पित है और इस दौरान उनकी पूजा-अर्चना करने से भोलेबाबा की विशेष कृपा मिलती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आध्यात्मिक लिहाज से इस महीने में कई सारी चीजों की मनाही होती हैं। इन्हीं में से एक कुछ फूड्स को न खाना है। इस मौसम में अक्सर दूध-दही, बैंगन जैसे कई सारे फूड्स (Sawan 2025 Food Tips) को खाने से परहेज करने को कहा जाता है। इसके पीछे धार्मिक कारण तो है ही, साथ ही इसकी वैज्ञानिक वजह भी है। आइए  मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल, फरीदाबाद में न्यूट्रिशनिस्ट और डायटेटिक्स हेड डॉ.नीति शर्मा से जानते हैं इन फूड्स को न खाने के पीछे का साइंस-

    यह भी पढ़ें- Monsoon में इन 5 चीजों को खाने से करें परहेज, वरना हो जाएगा पेट खराब, बिगड़ जाएगी सेहत

    सावन में नहीं खाते बैंगन-पत्तेदार सब्जियां

    आपने अक्सर बड़े-बुजुर्गों से सुना होगा कि सावन के दिनों पत्तेदार साग और बैंगन नहीं खाना चाहिए, लेकिन क्या आपने कभी इसे न खाने की वजह जानने की कोशिश की। अगर नहीं, तो चलिए हम आपको इसकी वजह बताते हैं। दरअसल, सावन यानी बरसात के दिनों में चारों तरफ बारिश की वजह से नमी रहती है, जो कई तरह के इन्फेक्शन फैलाने वाले जीवाणु के पनपने के लिए सही वातावरण बनाता है।

    साथ ही इस मौसम में कई तरह के कीड़े-मकौड़े भी निकलने लगते हैं, जो हरी सब्जियों, और बैंगन छिप रहते हैं, जिससे इन्हें खाने से सेहत को नुकसान हो सकता है। इसके अलावा बैंगन काफी हैवी होता है, जिसे पचाना मुश्किल होता है।

    दूध-दही और कढ़ी न खाने का कारण

    इस मौसम में अक्सर दूध-दही, कढ़ी और रायता खाने की भी मनाही होती है। इसके पीछे धार्मिक कारण के साथ-साथ वैज्ञानिक कारण भी है। दरअसल, सावन यानी बरसात के दिनों में नमी की वजह से हर तरफ बैक्टीरिया और कीटाणु होते हैं और ऐसे मौसम में इन फूड्स को खाने से गैस, एसिडिटी, अपच या अन्य पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।

    साथ ही भारी होने की वजह से इन फूड्स को पचाना भी मुश्किल होता है, जिससे पाचन पर बुरा असर पड़ता है। वहीं, दूध के लिए इसलिए मना किया जाता है, क्योंकि बरसात में जानवर जिस घास या चारे को खाते हैं, उसमें भी कीड़े-मकोड़े छिपे हो सकते हैं, जिससे दूध की शुद्धता पर असर पड़ता है और सेहत को नुकसान पहुंच सकता है।

    यह भी पढ़ें- Sawan 2024: सावन के महीने में क्या खाएं और क्या नहीं, थकान और कमजोरी से बचने के लिए कैसी होनी चाहिए डाइट?

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।