Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Saffron Benefits: महिलाओं के लिए खास फायदेमंद होता है केसर, मिलते हैं ये 6 लाभ

    By Ruhee ParvezEdited By:
    Updated: Fri, 05 Aug 2022 09:04 AM (IST)

    Saffron Benefits बाकी मसालों की तरह केसर भी सेहत को खूब फायदे पहुंचाता है। यह खाने में खुशबू स्वाद और सुंदर रंग जोड़ने के साथ इससे कई घेरलू उपचार भी किए जाते हैं। खासतौर पर महिलाओं के लिए यह बहुत फायदेमंद माना जाता है।

    Hero Image
    Saffron Benefits: महिलाओं को खास फायदे पहुंचाता है केसर

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Saffron Benefits: केसर दुनिया का सबसे महंगे मसालों में से एक है। इसके पीछे कारण है इसकी कटाई का तरीका, जो इसके उत्पादन को महंगा बना देता है। केसर को क्रोकस सैटिवस फूल में से हाथों से निकाला जाता है। शब्द "केसर" फूल के धागे जैसी संरचनाओं को बोला जाता है, जिसे स्टिग्मा कहा जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केसर कहां से आया है इस पर आज भी बहस जारी है, लेकिन सबसे अधिक संभावना है कि यह ईरान से आया। भारत में इसका उत्पादन कश्मीर में होता है। यह कई तरह के औषधीय गुणों से भरपूर होता है, जिसे में मूड बूस्ट और याददाश्त की मज़बूती शामिल है। ऐसा माना जाता है कि केसर का सेवन खासतौर से महिलाओं को लाभ पहुंचा सकता है।

    तो आइए जानें कि महिलाओं के लिए कैसे फायदेमंद होता है केसर

    1. मूड में सुधार के साथ तनाव कम करता है

    केसर को सनशाइन मसाला भी कहा जाता है। इसके पीछे इसका खूबसूरत रंग और मूड को ठीक करने का गुण है। केसर हल्के से लेकर मध्यम तनाव के लक्षणों को कम भी कर सकता है। हालांकि, इस विषय पर और शोध की ज़रूरत है।

    2. कैंसर से लड़ने के गुण

    केसर एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता हैस जो कैंसर की कोशिकाओं को ख़त्म करने का काम करता है, वहीं स्वस्थ कोशिकाओं को नुकसान नहीं पहुंचाता।

    3. PMS के लक्षणों को भी कम करत सकता है

    केसर को खाने और सूंघने से PMS के लक्षणों में मदद मिल सकती है। जिसमें चिड़चिड़ापन, सिर दर्द, ज़्यादा भूख लगना, दर्द और बेचैनी शामिल है।

    4. भूख को कम करने के साथ वज़न घटाने में मददगार

    मील्स के बीच स्नैक्स खाना एक आम आदत है, जिससे वज़न बढ़ता है। रिसर्च के मुताबिक, केसर का सेवन आपकी भूख को कम कर सकता है, जिससे आप स्नैक्स खाने से बचेंगे और वज़न भी नहीं बढ़ेगा।

    5. दिल की बीमारी का ख़तरा होगा कम

    कई शोध से पता चलता है कि केसर में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो ब्लड कोलेस्ट्रॉल को कम करने के साथ रक्त वाहिकाओं और धमनियों को बंद होने से रोकते हैं।

    6. ब्लड शुगर के स्तर को कम कर सकता है

    टेस्ट-ट्यूब अध्ययनों और डायबिटीज़ वाले चूहों पर हुए शोध में देखा गया है कि केसर रक्त शर्करा के स्तर को कम कर सकता है और इंसुलिन संवेदनशीलता बढ़ा सकता है।

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik