Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Running Tips: बेस्ट एक्सरसाइज है दौड़ लगाना, लेकिन रखें इन बातों का ध्यान

    By Jagran NewsEdited By: Ruhee Parvez
    Updated: Thu, 16 Nov 2023 09:07 AM (IST)

    एक्सरसाइज करने के लिए अगर आपके पास वक्त की कमी रहती है तो आप रोजाना रनिंग कर सकते हैं। रनिंग के लिए कोई खास समय नहीं चाहिए आपको जब समय मिले तब दौड़ लगाई जा सकती है। रनिंग करना इसलिए भी आसान है क्योंकि इसके लिए किसी खास इक्विप्मेन्ट की जरूरत नहीं होती। हालांकि दौड़ लगाते वक्त कुछ बातों का ख्याल रखना जरूरी है।

    Hero Image
    Running Tips: दौड़ लगाने से पहले जान लें जरूरी बातें

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Running Tips: दौड़ लगाना एक बहुत ही जरूरी वर्कआउट है। इसमें न पैसे खर्च होते हैं और न ही इसके लिए किसी स्पेशल मशीन या ट्रेनिंग की ज़रूरत होती है। यह एक बिल्कुल फ्री वर्कआउट है जिसे करना बहुत आसान है। बच्चे से ले कर बूढ़े तक दौड़ लगा कर अपना स्वास्थ्य दुरुस्त रख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रनिंग करना आसान जरूर है, लेकिन दौड़ लगाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है, वरना लेने के देने पड़ सकते हैं।

    दौड़ लगाते समय रखें इन बातों का ध्यान 

    1. किसी पार्क में जाएं: संभव हो तो आम सड़क पर दौड़ लगाने की जगह किसी जॉगिंग पार्क में जाएं। जहां दौड़ लगाने के लिए खास लेन होती हैं। सीधे रास्ते पर दौड़ने की जगह गोल लेन में दौड़ने से शरीर एक फ्लो में रहता है और कहीं ब्रेक नहीं लेना पड़ता है। साथ ही पार्क में दौड़ना सुरक्षित होता है, बाहर के ट्रैफिक से बचाव होता है।

    2. आईडी प्रूफ साथ रखें: कभी भी अगर अकेले दौड़ लगाने जाते हैं, तो अपना कोई आईडी प्रूफ रखना न भूलें। कहीं किसी प्रकार की इमरजेंसी में ये काम आते हैं।

    यह भी पढ़ें: क्या ट्रेडमिल पर दौड़ना और घर के बाहर दौड़ लगाना है एक ही बात?

    3. आरामदायक जूते पहनें: दौड़ने का सबसे अहम हिस्सा है जूते। अच्छे आरामदायक जूते पहनें और उसके लेस अच्छे से बांधे जिससे कहीं फंस कर गिरने की संभावना न रहे। साथ ही अच्छे शूज़ पैरों पर कम दबाव डालते हैं और अनावश्यक के दर्द से बचाते हैं।

    4. डिस्ट्रैक्शन न बचें: कुछ लोग कान में म्यूजिक लगा कर दौड़ लगाते हैं, जिससे वे तेज़ दौड़ सकें और बाहर की भीड़ से डिस्ट्रैक्ट हो सकें। लेकिन ये खतरनाक भी हो सकता है। इयर फोन लगाने से पीछे आ रही गाड़ी का हॉर्न आपको नहीं सुनाई देगा, जिससे एक्सीडेंट होने का खतरा होता है। या फिर सुबह-सुबह कुत्ते भी पीछे लग जाते हैं जिनकी आवाज आपको नहीं सुनाई देगी।

    5. पानी की बोतल रखें: दौड़ लगाते समय पूरी तरह से संभव है कि आप डिहाइड्रेट हो सकते हैं। शरीर में पानी की कमी होने के कारण आपको चक्कर भी आ सकता है। इसलिए हमेशा पानी की बोतल अपने साथ रखें।

    यह भी पढ़ें: कैलोरी कम करने के साथ आपका स्टेमिना बढ़ाती है स्किपिंग, जानें इसके 15 फायदे

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik