Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ringworms Home remedies: इन घरेलू उपायों से करें दाद-खाज, खुजली की समस्या को बाय-बाय

    By Priyanka SinghEdited By:
    Updated: Fri, 04 Nov 2022 08:15 AM (IST)

    Ringworms Home remedies दाद खाज खुजली स्किन से जुड़ी एक बीमारी है। जो फंगल इंफेक्शन के कारण होती है। इससे व्यक्ति को कई बार शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ता है। तो इन घरेलू उपायों से दूर कर सकते हैं इस समस्या को।

    Hero Image
    Ringworms Home remedies: रिंग वॉर्म की समस्या दूर करने वाले घरेलू उपाय

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Ring worms Home remedies: दाद स्किन से जुड़ी एक समस्या है, जिसमें त्वचा पर गोल और लाल चकत्ते दिखाई देते हैं। जिसमें खुजली के साथ जलन भी होती है। यह एक ऐसा संक्रमण है जो बड़ी ही आसानी से एक से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है। यहां तक कि अगर कोई जानवर भी इससे प्रभावित है, तो उसे छूने से भी ये संक्रमण फैल सकता है। तो इसे दूर करने के लिए वैसे तो तमाम तरह के क्रीम और लोशन मार्केट में मौजूद हैं, लेकिन कुछ घरेलू उपायों से भी दो से तीन दिनों में इससे छुटकारा पाया जा सकता है, जानेंगे आज इसी के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हल्दी

    हल्दी एक एंटीऑक्सीडेंट के रूप में काम करता है। इसमें एंटीफंगल तत्व मौजूद होते हैं, जो त्वचा के इंफेक्शन से निजात दिलाने में काफी कारगर साबित होती है। दाद हटाने के लिए हल्दी का पेस्ट बनाकर इसे प्रभावित जगह पर लगाएं।

    एलोवेरा

    एलोवेरा जेल में विटामिन और फोलिक एसिड जैसे तत्व मौजूद होते हैं। तो इसके जेल का इस्तेमाल भी दाद-खाज, खुजली की परेशानी दूर करने में किया जा सकता है। बस इसका जेल निकालकर संक्रमित जगह पर लगाएं और रातभर के लिए छोड़ दें। जब तक दाद से छुटकारा न मिल जाए, तब तक इसका इस्तेमाल करें।

    तुलसी

    तुलसी का पौधा भी लगभग हर घर में मिल जाता है। जो एक पॉवरफुल एंटीऑक्सीडेंट है साथ ही साथ इसमें एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण भी मौजूद होते हैं। तुलसी का पौधा एक औषधीय पौधा है जिसका इस्तेमाल कई तरह की समस्याएं दूर करने के लिए किया जाता है। तो तुलसी के पत्तों को पीसकर पेस्ट बना लें और इसे दाद वाली जगह दिन में दो से तीन बार लगाने से फायदा मिलता है।

    जीरा

    जीरे में भी एंटीफंगल गुण मौजूद होते हैं। जो स्किन प्रॉब्लम्स दूर करने में मददगार होते हैं। तो दाद के अलावा और भी दूसरे तरह के संक्रमण को दूर करने के लिए जीरे को एक गिलास पानी के साथ दिन में दो से तीन बार खाना लाभदायक होगा।

    लहसुन

    एंटीफंगल गुणों से भरपूर लहसुन त्वचा के संक्रमण से लड़ने में काफी शक्तिशाली है। यह न केवल संक्रमण बढ़ाने वाले बैक्टीरिया को खत्म कर देता है बल्कि उसे आगे बढ़ने से भी रोकता है। लहसुन का पेस्ट बनाकर इसे रोजान दो से तीन बार दाद वाले हिस्से पर लगाएं। बहुत जल्द इससे छुटकारा मिल जाएगा।

     

    Pic credit- freepik