Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूध की चाय को करें Ajwain Tea से रिप्लेस, बॉडी डिटॉक्स के साथ मिलेंगे और भी कई फायदे

    Updated: Sun, 05 Jan 2025 08:29 AM (IST)

    आमतौर पर लोग सुबह दूध की चाय पीना पसंद करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसकी जगह अजवाइन की चाय पीना आपके लिए कितनी फायदेमंद (Ajwain Tea Benefits) हो सकती है? अजवाइन की चाय सेहत को कई तरह से फायदा पहुंचाती है। अजवाइन की चाय से मिलने वाले इन्हीं फायदों के बारे में हम यहां बताने वाले हैं। आइए जानें।

    Hero Image
    अजवाइन की चाय से करें अपनी बॉडी डिटॉक्स (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Ajwain Tea Benefits: अजवाइन, जिसे कैरम सीड्स (Carom Seeds) भी कहा जाता है, हमारे खान-पान में आमतौर पर इस्तेमाल होने वाला मसाला है। इसके औषधीय गुण इसे सेहत के लिए बेहद फायदेमंद (Benefits of Ajwain Tea) बनाते हैं। अजवाइन की चाय रोज सुबह पीना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। यह न केवल आपके पाचन को सुधारती है, बल्कि वजन घटाने और इम्यून पावर बढ़ाने में भी मदद करती है। आइए जानते हैं रोजाना अजवाइन की चाय पीने के शानदार फायदों (Ajwain Benefits) के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजवाइन की चाय पीने के फायदे

    • पाचन सुधारती है- अजवाइन की चाय पाचन तंत्र के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। यह गैस, एसिडिटी और कब्ज जैसी समस्याओं को दूर करती है और डायजेस्टिव एंजाइम्स को एक्टिव करके खाने को बेहतर तरीके से पचाने में मदद करती है।
    • वजन घटाने में सहायक- अजवाइन का सेवन मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है, जिससे शरीर की चर्बी जल्दी पिघलती है। यह चाय भूख को नियंत्रित करने और एक्स्ट्रा कैलोरी को बर्न करने में मदद करती है।

    यह भी पढ़ें: रोज सुबह पीना शुरू कर दें जीरा पानी, एक महीने में घटने लगेगा वजन, बॉडी भी होगी डिटॉक्स

    • इम्यून पावर को बढ़ाती है- अजवाइन में मौजूद थायमोल और एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर की इम्यून पावर क्षमता को मजबूत बनाते हैं, जिससे सर्दी, जुकाम और दूसरी बीमारियों से बचाव होता है।
    • सर्दी-खांसी में राहत- अजवाइन की चाय गले की खराश, बंद नाक और खांसी में राहत दिलाती है। यह बलगम को साफ करने में भी मदद करती है, जिससे सांस लेना आसान हो जाता है।
    • ब्लड शुगर कंट्रोल करती है- एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और फाइबर से भरपूर अजवाइन की चाय ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करके रखने में सहायक होती है, जिससे डायबिटीज के मरीजो को खास लाभ होता है
    • सिरदर्द में आराम देती है- अजवाइन चाय में पाए जाने वाले औषधीय गुण माइग्रेन और सामान्य सिरदर्द को कम करने में मदद करते हैं।

  • डिटॉक्स का काम करती है- अजवाइन की चाय शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालकर लिवर और किडनी को साफ करती है। इससे त्वचा में निखार आता है और शरीर को हल्का महसूस होता है।
  • दिल को स्वस्थ बनाए- इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और पोटैशियम दिल की मांसपेशियों को मजबूत बनाए रखने में सहायक होते हैं और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखते हैं
  • सूजन को कम करती है- अजवाइन की चाय गैस और पेट की सूजन को कम करके पेट को हल्का महसूस कराती है।
  • यह भी पढ़ें: रोज सुबह खाली पेट पिएं मेथी का पानी, वजन कम करने से लेकर पाचन सुधारने तक में मिलेगी मदद

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।