Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Holi 2024: भांग का नशा उतारने में काफी हद तक कारगर हैं ये उपाय

    Updated: Tue, 19 Mar 2024 11:49 AM (IST)

    साल 2024 में 25 मार्च को होली का पर्व मनाया जाएगा। होली में कई जगहों पर भांग का नशा भी किया जाता है जो बहुत ही खतरनाक होता है। दो से तीन दिनों तक इसका हैंगओवर बना रहता है। भांग का नशा उतारने के लिए आपके किचन में रखी कुछ चीज़ें कर सकती हैं मदद। आइए जान लेते हैं इस बारे में।

    Hero Image
    भांग का नशा उतारने में काफी हद तक कारगर हैं ये उपाय

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। होली मतलब जमकर धमाल-मस्ती। इस साल 25 मार्च को होली मनाई जाएगी। जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इसमें सबसे खास होता है घरों में तरह-तरह के पकवान बनाना। मीठे, नमकीन, चटपटे जायकों के साथ मेहमानों का स्वागत किया जाता है। रंगों के इस पर्व में भांग का भी एक अलग ही महत्व है, लेकिन भांग का नशा बहुत ही खतरनाक होता है और अगर गलती से कहीं आपने भांग पीने के बाद कुछ मीठा खा लिया जाए, तब तो ये और तेजी से चढ़ता है। इसका नशा एक-दो दिन तक बना रहता है। सिरदर्द के साथ दिनभर थकान और नींद का एहसास होता रहता है, तो आज हम ऐसे कुछ घरेलू उपायों के बारे में जानने वाले हैं, जो भांग का नशा उतारने में हैं काफी कारगर। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भांग का नशा उतारने के उपाय

    नींबू

    नींबू भांग से लेकर एल्कोहल तक का हैंगओवर उतारने का असरदार उपाय है। वैसे सिर्फ नींबू ही नहीं, इसके लिए आप किसी भी खट्टे फल, जैसे- संतरा, मौसंबी का भी सेवन कर सकते हैं, ये सभी लाभदायक हैं। नींबू को ऐसे चाटना या गुनगुने पानी में मिलाकर पीना दोनों ही फायदेमंद है। 

    अदरक

    अदरक भी भांग का नशा उतारने में काफी हेल्पफुल है। इसके लिए अदरक का एक छोटा टुकड़ा लें और उसका छिलका उतार लें। मुंह में रखकर हल्का-हल्का दांतों से प्रेस करें, जिससे इसका रस शरीर को मिलें। एक ही बार में पानी से निगलने की कोशिश न करें। इससे भांग का नशा बहुत जल्दी उतर जाता है। 

    नारियल पानी

    नारियल पानी बहुत ही हेल्दी ड्रिंक है। जिसे पीने से शरीर ही नहीं स्किन को भी कई तरह के लाभ मिलते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं नारियल पानी पीकर भांग का नशा भी उतारा जा सकता है? अगर नहीं, तो जान लें। इसके लिए ताजा नारियल पानी पिएं। मिनरल्स और इलेक्ट्रोलाइट्स से भरपूर नारियल पानी गर्मियों में आपकी बॉडी को हाइड्रेट रखने का भी काम करता है। 

    घी या मक्खन

    जी हां, भांग का नशा उतारने में देसी घी या मक्खन की भी मदद ले सकते हैं। किसी को अगर भांग का नशा हो गया है, तो उसे घी खाने को दें। ऐसे खाने में दिक्कत हो, तो किसी चीज़ में मिलाकर भी दिया जा सकता है। दोनों ही तरीकों से ये फायदेमंद है। घी के साथ मक्खन को भी इसके लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ेंः- Holi 2024: इन फूलों की मदद से तैयार करें होली के लिए नेचुरल लाल, नीले, पीले रंग के गुलाल

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Pic credit- freepik