Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहीं आप भी तो खाने में ज्यादा लाल मिर्च नहीं खाते? जानिए कैसे सेहत के लिए नुकसानदायक है रेड चिल्ली

    By Shahina NoorEdited By:
    Updated: Sat, 18 Dec 2021 10:00 AM (IST)

    Red chili Powder Side Effect सीमित मात्रा में लाल मिर्च खाने के सेहत को कई तरह के फायदे होते हैं। लाल मिर्च का सेवन औषधि के रुप में करने से आराम मिलता है लेकिन इसका अधिक इस्तेमाल आपको कई तरह की परेशानियां भी दे सकता है।

    Hero Image
    पेट में एसिडिटी कर सकता है ज्यादा लाल मिर्च का सेवन।

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। मिर्च खाने का स्वाद बढ़ाती है। सब्जी में लाल मिर्च डालने से खाना तीखा, चटपटा और स्वादिष्ट लगता है। भारत में ज्यादातर खानों में लाल मिर्च का इस्तेमाल किया जाता है। सीमित मात्रा में लाल मिर्च खाने के सेहत को कई तरह के फायदे होते हैं। मिर्च की तीखी प्रकृति के कारण यह लार निकलने में मदद करती है, साथ ही खाने को हजम करने में भी मददगार है। लाल मिर्च का सेवन औषधि के रुप में करने से आराम मिलता है, लेकिन इसका अधिक इस्तेमाल आपको कई तरह की परेशानियां भी दे सकता है। आइए जानते हैं कि लाल मिर्च का अधिक सेवन करने से सेहत को कौन-कौन सी परेशानियां हो सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेट में एसिडिटी कर सकती है लाल मिर्च:

    लाल मिर्च खाने से ना सिर्फ हार्टबर्न होता है बल्कि एसिडिटी की समस्या भी बढ़ जाती है। यहां तक की पेट में जलन बढ़ जाती है। अगर आप लगातार पेट और सीने में जलन महसूस करते हैं तो इसका सबसे बड़ा कारण है कि आप लाल मिर्च ज्‍यादा खा रहे हैं।

    डायरिया कर सकता है:

    खाने में ज्यादा मिर्च खाने से हाजमा बिगड़ जाता है। इसके सेवन से डायरिया जैसी बीमारी हो सकती हैं, साथ ही मितली भी परेशान कर सकती है।

    अस्थमा में बढ़ सकती है मुसीबत:

    अगर आपको अस्‍थमा सहित सांस लेने संबंधी कोई बीमारी है तो लाल मिर्च आपके लिए घातक हो सकती है। इससे अस्थमा का अटैक पड़ने का जोखिम हो सकता है। अधिक मात्रा में लाल मिर्च खाने से आपके शरीर की नसों में सूजन आ सकती है।

    प्रेग्नेंसी में नुकसान दायक है:

    गर्भावस्था के दौरान बहुत अधिक लाल मिर्च खाने से बच्चे का समय से पूर्व जन्म होने का खतरा हो सकता है।

    पेट का अल्सर हो सकता है: 

    लाल मिर्च खाने से आपके पेट में गैस्ट्रिक और अल्सर की शिकायत हो सकती है जो सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है।

    डिस्क्लेमर: स्टोरी के टिप्स और सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन्हें किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर नहीं लें। बीमारी या संक्रमण के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।