Chest Congestion: क्यों सीने में जमता है बलग़म, इस तरीकों से पाएं छुटकारा

क्या लगातार खांसी ने आपकी नींद उड़ा दी है? तो इसका मतलब आपके सीने में बलग़म जमा हो सकता है। सीने में बलग़म का जमना आम समस्या है। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं- जैसे- अस्थमा इंफेक्शन एलर्जी आदि।