Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajma Salad: करीना कपूर के पसंदीदा 'राजमा सलाद' को डायट में करें शामिल, यह है रेसिपी

    By Ritu ShawEdited By: Ritu Shaw
    Updated: Sun, 15 Jan 2023 12:31 PM (IST)

    Rajma Salad करीना कपूर खान की पसंदीदा डिश में से एक राजमा सलाद लोगों के बीच काफी चर्चित है। लेकिन बहुत कम लोगों के इसकी रेसिपी के बारे में जानकारी है। तो चलिए जानते हैं इस डिश को बनाने की विधी।

    Hero Image
    Rajma Salad: करीना कपूर के पसंदीदा 'राजमा सलाद' को डायट में करें शामिल, यह है रेसिपी

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Rajma Salad: हम सभी बॉलीवुड सेलेब्स की रीयल लाइफ पर नजर रखते हैं। वो क्या खाते हैं?, क्या पीते हैं?, क्या करते हैं सबकुछ जानना चाहते हैं। खासकर उनके डेली डायट को लेकर हम सबसे ज्यादा उत्सुक रहते हैं। इनमें करीना कपूर खान का नाम सबसे पहले याद है क्योंकि वो जितनी ज्यादा खाने की शौकीन हैं उतनी ही फिट भी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हलवा हो या बिरयानी, पिज्जा हो या पास्ता वो किसी भी चीज का लुत्फ उठाने से परहेज नहीं करतीं। उन्हें यह सब पसंद है और सब खाती हैं। लेकिन इसी के साथ उन्हें हमेशा यह कहते हुए भी सुना जाता है कि घर का खाना उनके दिल में एक विशेष स्थान रखता है। एक्ट्रेस को अक्सर अपनी स्वादिष्ट दिखने वाली थाली के स्निपेट्स साझा करते हुए भी देखा जाता है। ऐसी ही एक डिश है जो उन्हें बेहद पसंद है वह है 'राजमा सलाद'।

    इस 'राजमा सैलेड' या 'राजमा सलाद' रेसिपी बहुत लोगों को जानने की इच्छा है। हालांकि, यह सलाद काफी आसानी से बन जाता है। चलिए जानते हैं इसे बनाने की विधी-

    सामग्री-

    करीना कपूर का पसंदीदा राजमा सलाद तैयार करने के लिए, आपको केवल एक प्याज, ¼ कप चेरी टमाटर, 1 खीरा, हरी शिमला मिर्च, एक मुट्ठी हरा धनिया, नींबू का रस, ¼ कप राजमा, 1 छोटा चम्मच चाट मसाला, नमक और काली मिर्च चाहिए।

    राजमा सलाद बनाने की विधी-

    सबसे पहले राजमा को रात भर पानी में भिगो दें और फिर अगले दिन इसे प्रेशर कुक कर लें। राजमा उबालने के बाद इसे ठंडा होने दें और अतिरिक्त पानी निकाल दें। अब सभी सब्जियों को काट लें और एक बाउल में राजमा के साथ अच्छी तरह मिक्स कर लें। ऊपर से नींबू का रस, चाट मसाला, नमक और काली मिर्च मिलाएं। धनिया पत्ती से गार्निश करें। स्वादिष्ट और सेहतमंद सलाद तैयार है।