Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डायबिटीज और एनीमिया से लड़ने में मदद करती है रागी, जानिए क्यों हर घर की रसोई में होना चाहिए यह अनाज

    Updated: Tue, 03 Dec 2024 05:10 PM (IST)

    रागी एक ऐसा अनाज है जिसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स बहुत कम होता है जिसका मतलब है कि यह Blood Sugar Level को धीरे-धीरे बढ़ाता है। इसके अलावा रागी में मौजूद फाइबर पाचन को दुरुस्त रखता है और लंबे समय तक पेट भरा रखता है जिससे बार-बार भूख नहीं लगती। आइए जानें डाइट में इसे शामिल करने के कुछ लाजवाब फायदे (Ragi Superfood Benefits) जो इसे डायबिटीज में मददगार बनाते हैं।

    Hero Image
    डायबिटीज रोगियों के लिए वरदान और कई और बीमारियों में रामबाण है रागी, हैरान कर देंगे फायदे (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Ragi Superfood Benefits: आपने सुना होगा कि रागी बेहद फायदेमंद अनाज है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसे अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग नाम से जाना जाता है? महाराष्ट्र में इसे नाचनी और बिहार में मड़ुआ कहते हैं, जबकि अंग्रेजी में इसे फिंगर मिलेट (Finger Millet) कहा जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्दियों में शरीर को गर्माहट देने के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि इनमें से एक है रागी को डाइट का हिस्सा बनाना। जी हां, रागी सिर्फ शरीर को गर्म ही नहीं रखती, बल्कि यह एक पोषक तत्वों का खजाना भी है। इसमें भरपूर मात्रा में एमिनो एसिड, एंटी-ऑक्सीडेंट्स, विटामिन, मिनरल्स और फाइबर पाए जाते हैं जो हमारे शरीर को कई तरह से फायदा पहुंचाते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इसके बारे में।

    सर्दियों में रागी खाने के फायदे

    • डाइजेशन को बनाए हेल्दी: रागी में भरपूर मात्रा में फाइबर होता है, जो पाचन को बेहतर बनाने में मदद करता है। यह कब्ज, एसिडिटी और पेट फूलने जैसी समस्याओं से राहत दिलाता है।
    • वजन घटाने में मददगार: रागी में कैलोरी कम होती है जिससे इसे खाने पर पेट लंबे समय तक भरा रखता है। यह वजन घटाने के लिए एक अच्छा ऑप्शन है।
    • हड्डियों को मजबूत बनाए: रागी में कैल्शियम की मात्रा ज्यादा होती है, जो हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करता है। इसके साथ ही यह ऑस्टियोपोरोसिस के खतरे से भी बचाती है।
    • एनीमिया से बचाव: रागी में भरपूर मात्रा में आयरन पाया जाता है, जो एनीमिया से लड़ने में भी काफी मदद करता है।

    यह भी पढ़ें- सर्दियों में Brazil Nuts को बनाएं डाइट का हिस्सा, थायरॉइड को कंट्रोल करने में मिलेगी मदद

    • ब्लड शुगर को करे कंट्रोल: रागी का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है, जिसका मतलब है कि यह ब्लड शुगर के स्तर को धीरे-धीरे बढ़ाता है। ऐसे में, डायबिटीज के मरीजों के लिए इसे खाना बेहद फायदेमंद है।
    • स्ट्रेस दूर करे: रागी में ट्रिप्टोफैन नामक अमीनो एसिड होता है, जो सेरोटोनिन के प्रोडक्शन को बढ़ाता है। सेरोटोनिन एक न्यूरोट्रांसमीटर है जो मूड को बेहतर बनाने में मदद करता है।
    • हार्ट के लिए हेल्दी: रागी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स दिल से जुड़ी बीमारियों के खतरे को कम करने में मदद करते हैं।

    किन्हें नहीं खानी चाहिए रागी?

    इतने फायदों के बावजूद, कुछ लोगों को रागी खाने से बचना चाहिए या फिर इसका सेवन बहुत सीमित मात्रा में करना चाहिए। आइए जानें।

    • किडनी की समस्या: रागी में कैल्शियम की मात्रा ज्यादा होती है, जो किडनी की समस्याओं वाले लोगों के लिए हानिकारक हो सकती है।
    • थायरॉइड की समस्या: थायरॉइड की समस्या वाले लोगों को भी रागी का सेवन सावधानी से करना चाहिए।
    • पाचन से जुड़ी तकलीफ: अगर आपको गैस्ट्राइटिस, एसिडिटी या पेट का अल्सर है, तो रागी को डाइट में शामिल करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

    यह भी पढ़ें- सर्दियों में Vitmain-D की कमी दूर करने के लिए पिएं 5 ड्रिंक्स, हड्डियों में भर जाएगी लोहे सी ताकत!

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    comedy show banner
    comedy show banner