Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Post Festival Detox: कई दिनों के जश्न के बाद, अब ऐसे आसानी से करें अपनी बॉडी को डिटॉक्स!

    By Ruhee ParvezEdited By:
    Updated: Thu, 27 Oct 2022 10:11 AM (IST)

    Post Festival Detox कई दिनों के जश्न के बाद अब वक्त आ गया है कि हम अपने शरीर को डिटॉक्स करें। इसके लिए आप डिटॉक्स ड्रिंक की मदद ले सकते हैं। न्यूट्रिशनिस्ट लवनीत ब्रत्रा ने सोशल मीडिया के ज़रिएं एक कमाल की डिटॉक्स ड्रिंक शेयर की है।

    Hero Image
    Post Festival Detox: त्योहार के बाद ऐसे आसानी से करें अपनी बॉडी को डिटॉक्स!

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Post Festival Detox: महीनों की तैयारियों के बाद दिवाली, गोवर्धन और भाई दूज लगभग ख़त्म हो गया है। इस दौरान हम सभी ने ज़ायकेदार खानों का मज़ा लिया और खूब पार्टी भी की। इसके अलावा, त्योहार एक ऐसा मौका भी लाता है, जब हम सभी को अपना पसंदीदा खाना खाने का अवसर मिलता है, फिर चाहे समोसे हों या फिर मिठाइयों से भरा डिब्बा। इस दौरान एल्कोहॉल से लेकर कोल्ड ड्रिंक्स का सेवन भी ज़रूरत से ज़्यादा हो जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    त्योहार में पार्टी करने का मज़ा खूब होती है, लेकिन साथ ही यह भी ज़रूरी है कि आप अपनी सेहत पर भी ध्यान दें। अगर अब आपको दिवाली पर खूब सारा खा लेने का मलाल है, तो फिक्र न करें, हम आपको बता रहे हैं कि किस तरह दिवाली के बाद डिटॉक्स किया जा सकता है, ताकि शरीर से सारे टॉक्सिन्स निकल जाएं।

    ऐसे तैयार करें डिटॉक्स ड्रिंक

    इस ड्रिंक में चुकंदर, नींबू का रस और लहसुन की ज़रूरत पड़ेगी। न्यूट्रिशनिस्ट की मानें तो यह सभी चीज़ें आपके शरीर के लिए जादू से कम नहीं। इस जूस को बनाने के लिए आपको एक चुकंदर, एक बड़ा चम्मच नींबू का रस और लहसुन की एक कली।

    लवनीत बत्रा के अनुसार, चुकंदर लिवर एंज़ाइम्स को एक्टीवेट करता है और शरीर में बाइल को बढ़ाता है। यह लिवर को डिटॉक्स करने में मदद करता है, जिससे वह शरीर से आसानी से टॉक्सिन्स को बाहर निकाल पाता है। दूसरी तरफ, लहसुन में सेलेनियम नाम का मिनरल होता है, जो लिवर की सफाई में फायदेमंद बताया जाता है।

    इस डीटॉक्स ड्रिंक में, नींबू भी आपके लिवर को डिटॉक्स कर हेल्दी बनाने का काम करता है। न्यूट्रिशनिस्ट का कहना है कि नींबू अत्यधिक शराब के सेवन से लीवर पर पड़ने वाले प्रभाव को उलट सकता है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप अधिक मात्रा में शराब का सेवन करें। शराब के सेवन को हमेशा नियंत्रण में रखने की सलाह दी जाती है।

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik