Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अकेले नहीं हैं आप! Breakup के बाद कई लोगों के शरीर में दिखाई देते हैं कुछ इस तरह के बदलाव

    Updated: Fri, 02 Aug 2024 06:01 PM (IST)

    किसी रोमांटिक रिश्ते का टूटना व्यक्ति को अंदर तक से झकझोर देता है। बता दें ब्रेकअप का असर सिर्फ दिल और दिमाग तक ही सीमित नहीं है बल्कि यह शरीर को कई तरीके से प्रभावित करता है। इस सिचुएशन में बॉडी स्ट्रेस होर्मोन का प्रोडक्शन बढ़ा देती है और आपको दुख और उदासी के साथ-साथ शरीर में कुछ खास बदलाव (Post Breakup Symptoms) भी देखने को मिलते हैं।

    Hero Image
    Body Symptoms Of Breakup Stress: ब्रेकअप के बाद शरीर में नजर आते हैं ऐसे बदलाव (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Breakup Effects On Body: किसी रिलेशनशिप के दौरान दिल-ओ-दिमाग जितना तंदुरुस्त रहता है, उसके टूटने पर व्यक्ति को उससे कहीं ज्यादा दुख का सामना भी करना पड़ता है। यह एक ऐसा फेज होता है, जब कुछ दिन तक तो लोगों का दिमाग ही काम करना बंद कर देता है और फ्यूचर बिल्कुल इनसिक्योर दिखाई देता है। ब्रेकअप के बाद कुछ समय तक किसी से मिलना-जुलना अच्छा लगता है और न ही आप अपनी खुशी के लिए कुछ भी सोच पाते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि किसी रोमांटिक रिश्ते के खत्म होने पर व्यक्ति के शरीर में किस तरह के बदलाव (Physical Changes After Breakup) देखने को मिलते हैं। आइए जानें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नींद खराब हो जाना

    ब्रेकअप के कुछ दिन बाद तक कई लोगों के लिए चैन और सुकून भरी नींद लेना मुमकिन नहीं होता है। इस दौरान पूरा स्लीपिंग शेड्यूल ही बिगड़ जाता है और हार्मोन्स में असंतुलन के कारण लोग स्ट्रेस का शिकार भी हो जाते हैं। ऐसे में. इससे निपटने के लिए जरूरी है कि आप रात में सोने पर पहले हॉट शावर लें और फिर लाइट म्यूजिक सुनते हुए सोने की कोशिश करें।

    हाई बीपी की परेशानी

    ब्रेकअप के दौर से गुजर रहा शरीर अक्सर हाई बीपी की समस्या से भी परेशान रहता है। ऐसे में, कई लोगों में दिल के दौरे से लेकर स्ट्रोक का खतरा भी बढ़ जाता है, इसलिए इससे उबरने के लिए जरूरी है कि आप अकेले में ओवरथिंक करने के बजाय किसी के साथ अपने मन को हल्का करने की कोशिश करें।

    यह भी पढ़ें- सिर्फ अच्छी डाइट और एक्सरसाइज से नहीं चलेगा काम! तनाव और चिंता को दूर भगाने के लिए अपनाएं 3 असरदार तरीके

    त्वचा से जुड़ी समस्याएं

    ब्रेकअप के बाद उदासी से जूझ रहे लोगों में पिंपल्स की समस्या भी बढ़ने लगती है। चूंकि, कई लोग ऐसे में स्किन का ख्याल रखना भूल जाते हैं और अपने बारे में सोचने के बजाय पार्टनर के ख्यालों में ही खोए रहते हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए जरूरी है कि आप अपनी जरूरतों की अनदेखी करने से बचें और स्किनकेयर करना न भूलें।

    इमोशनल ईटिंग

    ब्रेकअप के बाद लोग अक्सर खुद को दोस्तों से कटऑफ करने की कोशिश करते हैं। अकेला महसूस होने के कारण कई बार तरह-तरह की क्रेविंग्स भी होती हैं, जो सेहत के लिए नुकसानदायक साबित होती हैं। इस दौरान ज्यादा मीठा या ज्यादा तीखा खाने का मन करता है, जो कि वेट लॉस के लिए मुसीबत बन सकता है। ऐसे में, आप खुद को बिजी रखने की कोशिश करें और क्रेविंग होने पर हेल्दी ऑप्शन्स का ही सहारा लें।

    कमजोर इम्युनिटी

    ब्रेकअप के बाद होने वाले स्ट्रेस के कारण इम्यून सिस्टम भी कमजोर हो जाता है। अगर आप भी इस फेज में बीमार या थका हुआ महसूस कर रहे हैं, तो अपनी डाइट में विटामिन सी से भरपूर चीजों को जरूर शामिल करें। साथ ही, अपने लिए मनोरंजन के रास्ते खोजने की भी कोशिश जरूर करें।

    यह भी पढ़ें- 8 लक्षण दिखते ही डायबिटीज के मरीज हो जाएं सावधान, समझ जाएं Blood Sugar कर गया है खतरे का लेवल पार

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।