Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Plastic Bottle Side Effects: धीमे जहर से कम नहीं है प्लास्टिक की बोतल का पानी, आज ही करें अपनी आदत में बदलाव

    By Harshita SaxenaEdited By:
    Updated: Wed, 30 Nov 2022 02:06 PM (IST)

    पानी पीने के लिए प्लास्टिक बोतल का इस्तेमाल काफी आम है। स्कूल कॉलेज या ऑफिस में लोग पानी के लिए प्लास्टिक बोतल का उपयोग करते हैं। लेकिन पानी पीने के लिए प्लास्टिक का इस्तेमाल सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है।

    Hero Image
    धीमा जहर होता है प्लास्टिक की बोलत में रखा पानी

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। प्लास्टिक हमेशा से ही हमारे स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए हानिकारक रहा है। प्लास्टिक के लगातार इस्तेमाल से न सिर्फ हमारी सेहत पर असर पड़ता है, बल्कि इससे हमारे वातावरण को भी काफी नुकसान होता है। प्लास्टिक हमारे काम को आसान करने के लिए काफी सहायक होता है। यही वजह है कि आजकल बाजार में प्लास्टिक के कई तरह के सामान उपलब्ध हैं। इन्हीं सामानों में से एक प्लास्टिक की बोतल लोगों द्वारा काफी उपयोग में लाई जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतना ही नहीं मार्केट में अलग-अलग रंग और डिजाइन की कई तरह की बोतलें मौजूद हैं, जिसका लोग लगातार इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्लास्टिक की बोतल में रखा पानी पीने से आपको सेहत से जुड़ी कई समस्याएं हो सकती हैं। अगर आप भी इन्हीं लोगों में शामिल हैं, तो जरूर जानें प्लास्टिक की बोतल में पानी पीने के नुकसानों के बारे में-

    धीमा जहर है प्लास्टिक की बोतलों का पानी

    प्लास्टिक में कई तरह के हानिकारक रसायन पाए जाते हैं, जो हमारी सेहत को काफी नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में अगर इसमें पानी रखा जाए,तो इसमें फ्लोराइड, आर्सेनिक और एल्यूमीनियम जैसे हानिकारक तत्व उपन्न होते हैं, जिसका सेवन करने से यह हमारे शरीर में स्लो प्वाइजन की तरह काम करता है। इससे आपका स्वास्थ्य धीरे-धीरे खराब होने लगता है।

    कैंसर समेत कई बीमारियों का खतरा

    प्लास्टिक की बोतल में पानी पीने से इसमें मौजूद खतरनाक केमिकल्स हमारे शरीर में प्रवेश करते हैं, जो हमें कई तरह से नुकसान पहुंचा सकते हैं। प्लास्टिक में मौजूद हानिकारक केमिकल्स जैसे सीसा, कैडमियम और पारा के शरीर में जाने में कैंसर, विकलांगता जैसी गंभीर समस्याओं की संभावना काफी बढ़ जाती है।

    प्रतिरोधक क्षतमा पर पड़ता है असर

    प्लास्टिक की बोतल में रखा पानी पीने से न सिर्फ गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है, बल्कि इसका हमारे प्रतिरक्षा प्रणाली पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। दरअसल, प्लास्टिक में मौजूद हानिकारक केमिकल्स पानी के जरिए हमारे शरीर में प्रवेश करते हैं, जिससे हमारा इम्युन सिस्टम कमजोर हो सकता है।

    प्रजनन संबंधी समस्याएं

    लगातार प्लास्टिक का इस्तेमाल करने से इसमें मौजूद केमिकल्स से महिलाओं और पुरुषों को प्रजनन संबंधी समस्याएं भी हो सकती हैं। दरअसल, हानिकारक केमिकल्स की वजह से ओवरी से संबंधित बीमारियां, ब्रेस्ट कैंसर, कोलन कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। इसके अलावा प्लास्टिक की बोतल का पानी पीने से पुरुषों में शुक्राणुओं की संख्या में भी कम हो सकती है।

    ऐसे करें खुद की सुरक्षा

    प्लास्टिक की बोतल में पानी पीने के ढेरों नुकसान हैं। ऐसे में कोशिश करें कि पानी पीने के लिए बीपीए (BPA) फ्री प्लास्टिक बोतल का इस्तेमाल करें। इसके अलावा अगर आप कांच, कॉपर या स्टेनलेस स्टील की बोतल का उपयोग करें, तो ज्यादा बेहतर होगा। साथ ही इस बात का ध्यान जरूर रखें कि समय-समय पर बोतलों को अच्छी तरह से धोते रहें।

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik