Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मियों में कर रहे हैं बाहर घूमने की प्लानिंग, Travel Kit में शामिल करना न भूलें ये जरूरी चीजें

    अगर आप विदेश यात्रा कर रहे हैं तो यह ध्यान दें कि आपके पास जरूरी डॉक्म्यूमेंट हों जैसे पासपोर्ट वीजा क्रेडिट और डेबिट कार्ड या कैश टिकेट्स इमरजेंसी कॉन्टेक्ट एंड मेडिकल इनफॉर्मेशन आदि। आवश्यक डॉक्यूमेंट के ना होने पर आपको कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही आपको अपने सभी डॉक्यूमेंट्स की डिजिटल कॉपी हमेशा अपने फोन में रखनी चाहिए।

    By Jagran News Edited By: Ruhee Parvez Updated: Thu, 07 Mar 2024 11:10 AM (IST)
    Hero Image
    Travel Kit में शामिल करना न भूलें ये जरूरी चीजें

    ब्रांड डेस्क, नई दिल्ली। कई लोग रिलैक्स और एंजॉयमेंट के लिए ट्रैवल करते हैं, तो कई नए एक्सपीरियंस के लिए ट्रैवल करते हैं। ट्रैवल करना हर किसी को पसंद है। बीच, रिसोर्ट, नेशनल पार्क, ऐतिहासिक स्मारक और कल्चरल लैंडमार्क को हर कोई देखना चाहता है। ये वो वक्त होता है जब हम सबकुछ भूलकर नई जगह, फूड और कल्चर को एक्सप्लोर करते हैं। ऐसे में जब छुट्टियां आने वाली हैं तो हम में से कई लोग समर वैकेशन पर कहीं घूमने का प्लान बना रहे होंगे। यात्रा के दौरान वो किन-किन जगहों पर जाएंगे, इसकी वो लिस्ट तो बनाते ही हैं, साथ ही साथ अपने बैग में फूड दवाइयां, ड्रेस और दूसरी जरूरी चीज भी शामिल करते हैं। अगर आप भी हाल-फिलहाल कहीं जाने की सोच रहे हैं, तो यह जान लें कि आपके बैग में कौन-कौन सी चीजें होनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जरूरी डॉक्यूमेंट्स

    अगर आप विदेश यात्रा कर रहे हैं तो यह ध्यान दें कि आपके पास जरूरी डॉक्म्यूमेंट हों, जैसे पासपोर्ट, वीजा, क्रेडिट और डेबिट कार्ड या कैश, टिकेट्स, इमरजेंसी कॉन्टेक्ट एंड मेडिकल इनफॉर्मेशन आदि। आवश्यक डॉक्यूमेंट के ना होने पर आपको कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही आपको अपने सभी डॉक्यूमेंट्स की डिजिटल कॉपी हमेशा अपने फोन में रखनी चाहिए।

    ट्रिप पर हाइड्रेशन का रखें ख्याल

    बाहर यात्रा करते समय सबसे बड़ा खतरा डिहाइड्रेशन का होता है। नई जगह घूमने का उत्साह, वहां का मौसम व अन्य कई कारणों से हम पानी कम पीते हैं और हमें डिहाइड्रेशन का खामियाजा भुगतना पड़ता है। ऐसे में अधिक से अधिक पानी पियें व डिहाइड्रेशन के कारण हुई इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी को पूरा करने के लिए Fast&Up Reload टैब्लेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह देश का पहला हाइपोटोनिक एफर्जेसेंट हाइड्रेशन सप्लीमेंट है, जो शरीर को जरूरी इलेक्ट्रोलाइट्स प्रदान करता है व ट्रिप एक एनर्जी बूस्टर का काम करता है। जिससे आप अपने ट्रिप का भरपूर आनंद ले सकते हैं।

    अच्छी नींद से न करें समझौता

    विभिन्न टाइमजोन में ट्रैवेल करने के कारण आपकी स्लीप साइकिल काफी ज्यादा खराब हो सकती है। जिससे आप लो-एनर्जी महसूस करते हैं और अपने ट्रिप का भरपूर आनंद नहीं ले पाते। अपनी स्लीप साइकिल को मेंटेन करने के लिए आप अपनी ट्रैवेल किट में Fast&Up Melatonin को शामिल कर सकते हैं। यह आपके शरीर में मेलाटोनिन हार्मोन की कमी को दूर करता है जिससे आप अच्छी नींद ले पाते हैं। ये स्ट्रेस और ऐंग्जाइटी में असरदार तो है ही साथ ही यह ट्रैवेल के समय नींद न आने की समस्या को भी दूर करता है।

    तो अगर आप भी आने वाली गर्मियों में कहीं बाहर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इन आवश्यक चीजों को अपनी ट्रैवेल किट में जरूर शामिल करें और अपनी आरामदायक छुट्टियों का आनंद लें।