Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लटकती तोंद से होती है शर्मिंदगी? रोजाना करें बस ये एक एक्‍सरसाइज; 15 द‍िन में कम हो जाएगा Belly Fat

    क्‍या आप भी लटकती हुई तोंद से परेशान हैं? सब कुछ कर के द‍ेख लि‍या लेक‍िन वजन कम होने का नाम नहीं ले रहा है? तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपको एक ऐसी एक्‍सरसाइज के बारे में बताने जा रहे हैं ज‍िसे करने से 15 दि‍न में आप ए‍कदम स्‍ल‍िम ट्र‍िम हो जाएंगे।

    By Vrinda Srivastava Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Thu, 01 May 2025 08:47 AM (IST)
    Hero Image
    तेजी से बेली फैट कम करेगा ये एक्‍सरसाइज। (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपनी सेहत का सही तरीके से खास ख्याल नहीं रख पा रहे हैं। ऐसे में लोग डायबिटीज से लेकर दिल की बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। लगातार घंटों बैठकर काम करने से लोगों में मोटापे की समस्या भी बढ़ती जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोटापा बढ़ तो आसानी से जाता है लेकिन इसे कम करना उतना ही मुश्किल होता है। ऐसे में लोग कई तरह की डाइट फॉलो करते हैं। जिम जाकर घंटों पसीना बहाते हैं। ऐसे में हम आपको एक ऐसी एक्सरसाइज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे करने के लिए आपको बस अपना 10 मिनट देना होगा। जी हां, हम आपको प्लैंक एक्सरसाइज करने के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं विस्तार से-

    कोर मसल्स को बनाए मजबूत

    प्लैंक करने से आपके पेट, पीठ और ह‍िप्‍स के आसपास के मसल्स को मजबूती मिलती है। मजबूत कोर मसल्स आपके शरीर को संतुलन प्रदान करते हैं और रीढ़ की हड्डी को सपोर्ट देते हैं।

    पेट की चर्बी घटाए

    अगर आप बेली फैट कम करना चाहते हैं, तो प्लैंक एक बेहतरीन एक्सरसाइज है। इससे मेटाबॉलिज्म तेज होता है और तेजी से फैट बर्न होता है।

    शरीर की पोश्चर में सुधार

    प्लैंक करने से रीढ़ की हड्डी सीधी रहती है और शरीर का पोश्चर सुधरता है। जिन लोगों को लंबे समय तक बैठकर काम करना होता है, उनके लिए यह एक्सरसाइज बहुत उपयोगी है।

    यह भी पढ़ें: पेट कम करने के साथ ही रोजाना 10 मिनट की प्लैंक एक्सरसाइज है हिप्स और लोअर बैक के लिए भी बेस्ट

    कमर दर्द से राहत

    प्लैंक करने से पीठ के निचले हिस्से की मांसपेशियां मजबूती होती हैं। इससे कमर दर्द में राहत मिलती है। अगर पहले से पीठ में गंभीर दर्द है, तो इसे करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

    मानसिक तनाव दूर करे

    प्लैंक करते समय गहरी सांस लेने और शरीर पर फोकस करने से मानसिक तनाव कम होता है। यह एक्सरसाइज एंडोर्फिन हार्मोन को बढ़ावा देती है, जो मूड को बेहतर बनाता है।

    कैसे करें एक्सरसाइज?

    योगा मैट पर पेट के बल लेट जाएं। अब अपने कोहनी को कंधों के नीचे टिकाकर शरीर को ऊपर उठाएं। शरीर को सिर से लेकर एड़ी तक एक सीधी रेखा में रखें। पेट की मांसपेशियों को अंदर की ओर खींचें और सांस सामान्य रखें। शुरुआत में 20-30 सेकंड से शुरू करें और धीरे-धीरे समय बढ़ाएं। ध्यान रखें 10 मिनट की गई ये एक्सरसाइज आपको कई फायदे दे सकती है।

    यह भी पढ़ें: बस 15 मिनट की इन एक्सरसाइजेस से रख सकते हैं खुद को फिट एंड एक्टिव

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।