Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्दियों में इस सस्ते Dry Fruit को बनाएं अपना बेस्ट फ्रेंड, आसपास भी नहीं फटकेगी थकान और कमजोरी

    Updated: Tue, 05 Nov 2024 04:52 PM (IST)

    कभी आपने गौर किया है कि सर्दियों में मूंगफली खाने का कितना मजा आता है? बता दें कि ये छोटे-छोटे दाने न सिर्फ हमारे शरीर को गर्म रखते हैं बल्कि सेहत के लिए और भी कई तरह से फायदेमंद (Peanuts Benefits) होते हैं। आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि सर्दियों में रोजाना मूंगफली खाने से किस तरह सेहत को चमकाया जा सकता है।

    Hero Image
    सर्दियों में शरीर को गर्म रखता है यह सस्ता ड्राई फ्रूट (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Peanuts Benefits: मूंगफली में कई तरह के पोषक तत्व होते हैं जो हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी हैं। सर्दियों में लोग इसे सिर्फ ऐसे ही नहीं, बल्कि गुड़ के साथ मिलाकर या फिर गजक के तौर पर भी खाते हैं। इस सस्ते ड्राई फ्रूट में आयरन, कैल्शियम, विटामिन ई और जिंक जैसे कई जरूरी तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो एक साथ मिलकर आपको हेल्दी रखने में काफी मदद करते हैं। आइए इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसी वजहों के बारे में बताते हैं जिनके चलते हर व्यक्ति को अपनी डाइट में मूंगफली जरूर शामिल करनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोषक तत्वों का भंडार

    मूंगफली में प्रोटीन, ओमेगा-3 और ओमेगा-6 फैटी एसिड, फाइबर, विटामिन (ई, बी कॉम्प्लेक्स), खनिज (कॉपर, फोलेट, फॉस्फोरस, मैंगनीज) जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। देखा जाए तो यह एक ओवरऑल हेल्थ पैकेज है जो शरीर को जरूरी पोषण देता करता है। दिलचस्प बात यह है कि 250 ग्राम मूंगफली आपको 250 ग्राम मीट की तुलना में ज्यादा विटामिन और न्यूट्रिएंट्स देती है।

    ब्लड शुगर को बढ़ने से रोके

    मूंगफली को सुपरफूड इसलिए कहा जाता है क्योंकि यह सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती है। खासतौर से, डायबिटीज के रोगियों के लिए मूंगफली का सेवन बहुत गुणकारी है। बता दें, इसका कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स ब्लड शुगर के स्तर को अचानक बढ़ने से रोकता है। इसके अलावा, मूंगफली में मौजूद मैंगनीज डायबिटीज से जुड़ी कई समस्याओं को कम करने में मदद करता है। मूंगफली एंटीऑक्सीडेंट और न्यूट्रिएंट्स से भरपूर होती है जो हार्ट हेल्थ को दुरुस्त रखने में मदद करते हैं और स्ट्रोक के खतरे को भी कम करते हैं।

    यह भी पढ़ें- स्नैक्स टाइम पर बिस्किट-नमकीन नहीं, 'मूंगफली' को बनाएं चाय का साथी! सेहत को मिलेंगे कई हैरतअंगेज फायदे

    मूड को बनाए बेहतर

    मूंगफली न केवल स्वादिष्ट होती है, बल्कि यह कई पोषक तत्वों से भरपूर होती है जो हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद हैं। इसमें मौजूद ट्रिप्टोफैन नामक यौगिक चिंता और मूड स्विंग को कम करने में मदद करता है और डिप्रेशन से लड़ने में भी मददगार होता है।

    प्रोटीन की कमी करे दूर

    आपको यह जानकर हैरानी होगी कि 100 ग्राम मूंगफली में लगभग 25.8 ग्राम प्रोटीन होता है। यह मात्रा आपके दैनिक प्रोटीन की जरूरत को पूरा करने में काफी मददगार साबित हो सकती है। इतना ही नहीं, पीनट बटर भी आपको प्रोटीन का अच्छा स्रोत प्रदान करता है और साथ ही आपकी शुगर क्रेविंग्स को भी शांत करता है। लेकिन ध्यान रखें कि मूंगफली और पीनट बटर में कैलोरी की मात्रा भी ज्यादा होती है, इसलिए इन्हें लिमिट में ही खाना चाहिए क्योंकि ज्यादा मात्रा में सेवन करने से वजन बढ़ सकता है।

    सर्दी-जुकाम से बचाए

    सर्दियों में मूंगफली का सेवन बेहद फायदेमंद होता है। यह न सिर्फ शरीर को अंदर से गर्म रखती है बल्कि सर्दी-जुकाम से बचाने में भी कारगर है। मूंगफली के नियमित सेवन से फेफड़ों को मजबूती मिलती है और सर्दी-खांसी जैसी समस्याओं से राहत मिलती है। अगर आप इस मौसम में इन समस्याओं से बचना चाहते हैं तो अपनी डाइट में मूंगफली को जरूर शामिल करें।

    यह भी पढ़ें- इन 5 लोगों के लिए नुकसानदायक हो सकता है मूंगफली का सेवन, Side Effects जानकर आप भी कर देंगे डाइट से बाहर

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।