Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World Homeopathy Day: कई संक्रामक बीमारियों के इलाज में कारगर है होम्योपैथी, जानें इससे जुड़ी जरूरी बातें

    By Jagran NewsEdited By: Harshita Saxena
    Updated: Tue, 04 Apr 2023 05:45 PM (IST)

    World Homeopathy Day मौजूदा समय में कई तरह की बीमारियां लोगों को अपनी चपेट में ले रही हैं। ऐसे में इन संक्रामक बीमारियों से बचने में होम्योपैथी आपके लिए काफी मददगार हो सकता है। होम्योपैथी में उपचार की ऐसी विधियां हैं जिससे तन-मन को व्यवस्थित किया जा सकता है।

    Hero Image
    विश्व होम्योपैथी दिवस पर जानें इसकी विशेषता

    नई दिल्ली, World Homeopathy Day: बच्चों, बड़ों, महिलाओं से जुड़ी लगभग हर तरह की बीमारियों का इलाज होम्योपैथी के माध्यम से संभव है। आज की जीवनशैली में तमाम असंगतियां हैं, जो अनेक तरह की बीमारियों का जोखिम बढ़ा रही हैं। हमारे बैठने, खाने-पीने का तरीका, सोने का समय, सही और समुचित नहीं है। इससे न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं भी बढ़ने लगी हैं। होम्योपैथी में उपचार की ऐसी विधियां हैं, जिससे तन-मन को व्यवस्थित किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सस्ता और प्रभावी

    होम्योपैथी के माध्यम से रक्तचाप, मधुमेह, थायराइड के साथ अनेक तरह की संक्रामक बीमारियों का भी उपचार किया जाता है। खास बात है कि होम्योपैथी की दवाओं का कोई दुष्प्रभाव भी नहीं होता। उपचार की अन्य विधियों से इसकी तुलना करें, तो यह अपेक्षाकृत सस्ता भी होता है। होम्योपैथी शरीर के किसी हिस्से का उपचार करने के बजाय पूरी शरीर का उपचार करता है। यही वजह है कि किसी बीमारी का उपचार करने के दौरान किसी दूसरे अंग या शरीर के अन्य हिस्सों पर दवाओं दुष्प्रभाव नहीं होता।

    इन बीमारियों के लिए चुनें

    • बच्चों से जुड़ी बीमारियां (इनमें जन्मजात समस्याएं भी शामिल हैं)
    • प्रसूति और स्त्री रोग
    • जोड़ों का दर्द
    • मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी बीमारियां
    • लिवर से संबंधित समस्याएं
    • गैस और एसिडिटी

    संक्रामक बीमारियों का बेहतर इलाज

    संक्रमण से जुड़ी समस्याओं के निदान में होम्योपैथी बहुत असरकारक है। केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय ने भी लोगों को एक दवा के बारे में सुझाया-आर्सेनिक एलबम। कोविड संक्रमण के दौरान इस दवा की विशेष भूमिका रही। इसे लेने से रोग प्रतिरोधक क्षमता में सुधार होता है। कोविड काल में इसकी खपत काफी बढ़ गई।

    बीमारी का नहीं, समस्याओं का उपचार

    होम्योपैथी में बीमारी को देखकर उपचार करने के बजाय व्यक्ति की समस्याओं को देखा जाता है। होम्योपैथी विधा इस विचार से चलती है कि यदि एक ही बीमारी से ग्रस्त पांच व्यक्ति हैं, तो पांचों की दवाएं अलग-अलग होंगी। जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों में होम्योपैथी का बहुत अच्छा असर होता है।

    इन बातों का ध्यान रखें

    • होम्योपैथी दवा का सेवन खुद से न करें।
    • किसी भी बीमारी के उपचार के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक से परामर्श जरूर करें।
    • दवाएं लेते समय निर्धारित खानपान का भी विशेष ध्यान रखें।
    • दवाओं के सेवन में स्वच्छता रखें, इसे हाथ से स्पर्श न करें।

    (डॉ. सुभाष सिंह, निदेशक, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ होम्योपैथी, कोलकाता)

    बातचीत- ब्रह्मानंद मिश्र