भूलकर इन Foods को कभी न करें ओवर कुक, बन जाते हैं जहर- जान लेंगे नुकसान तो भूखा सोना करेंगे पसंद
रसोई में खाने को बहुत देर तक पकाना कई बार आपके खाने में जायका बढ़ा देता है तो कई बार आपके खाने को जहर बना देता है। (over cooked food) ऐसे में कोशिश करें कि आप कुछ खाने की चीजों को कभी ओवर कुक न करें क्योंकि ऐसा करना आपके खाने में उन पोषक तत्वों को खत्म कर देता है।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। over cooking of food खाना पकाने की आदत तो कॉमन है। अब इसमें कुछ गलत भी नहीं है। लेकिन यही आदत आपकी सेहत के लिए नुकसानदेह बन जाए तो फिर क्या करेंगे आप। खाना पकाना और खाना गर्म करना एक आम प्रोसेस है। लेकिन कई बार इस प्रोसेस के चलते आपकी जान भी खतरे में पड़ सकती है।
आज हम आपको ऐसे फूड्स के बारे में बताएंगे जिनको कभी ओवरकुक नहीं करना चाहिए। कुछ खाद्य पदार्थों को ओवर कुक करने से उनके पोषक तत्वों की मात्रा कम हो सकती है और यहां तक कि वे हानिकारक भी हो सकते हैं। यहां कुछ खाद्य पदार्थ हैं जिन्हें कभी भी ओवर कुक नहीं करना चाहिए।
पालक को भूलकर न करें ओवरकुक
पालक में आयरन और कैल्शियम जैसे महत्वपूर्ण पोषक तत्व होते हैं। ओवर कुक करने से इन पोषक तत्वों की मात्रा निकल जाती है। (spinach cooking time) कई लोग पालक को फ्रिज में रख देते हैं और फिर इसको ओवर कुक करके खाते हैं। यह भी काफी नुकसानदायक हो सकता है। पालक को कम आंच पर ही पकाना चाहिए।
ब्रोकोली को भी कम पकाएं
ब्रोकोली में विटामिन सी और फाइबर जैसे महत्वपूर्ण पोषक तत्व होते हैं। ओवर कुक करने से इन पोषक तत्वों की मात्रा बिल्कुल खत्म हो जाती है। (over cooked broccoli) अब आप बहुत ओवर कुक मात्रा वाली ब्राेकोली खाते हैं तो इसका बहुत कुछ खास लाभ नहीं मिलता। लेकिन यह आपकी सेहत पर प्रभाव जरूर डाल देता है।
मछली को न ज्यादा पकाएं
मछली (over cooked Fish) में ओमेगा-3 फैटी एसिड जैसे महत्वपूर्ण पोषक तत्व होते हैं। मछली को ओवर कुक करने से इन पोषक तत्व की मात्रा निकल जाती है। फिर आप जो मछली खाते हैं उसका बहुत अधिक लाभ नहीं मिलता बल्कि कई बार आपको इसका नुकसान हो जाता है।
अंडे की ताकत को भी न करें खत्म
(over cooked egg) अंडे में प्रोटीन और विटामिन डी जैसे महत्वपूर्ण पोषक तत्व होते हैं। यूं तो अंडे में काफी ताकत होती है लेकिन जब आप इसे ओवरकुक कर लेते हैं तो यह आपके लिए काफी खतरनाक हो जाता है। ओवर कुक करने से इन पोषक तत्वों की मात्रा कम हो सकती है। इन नुकसानों से बचने के लिए, खाद्य पदार्थों को सही तरीके से पकाना महत्वपूर्ण है।
ओवर कुक करने से होने वाले नुकसान
- पोषक तत्वों की मात्रा कम होना
- खाद्य पदार्थों का स्वाद और बनावट खराब होना
- खाद्य पदार्थों में हानिकारक यौगिकों का निर्माण होना
- पाचन समस्याएं होना या फिर कैंसर जैसी बीमारी
यह भी पढ़ें : पेट भर खाते हैं खाना तो संभल जाएं, आपकी यही आदत आपको बना रही है मरीज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।