Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्दन का दर्द हो सकता है Neck Cancer का कारण, जानें इससे बचाव के तरीके

    By Swati SharmaEdited By: Swati Sharma
    Updated: Sun, 15 Oct 2023 07:33 PM (IST)

    गर्दन में दर्द होना काफी आम समस्या है। इसके कई कारण हो सकते हैं जैसे बैड पोस्चर आदि। यह कोई गंभीर समस्या नहीं है लेकिन अगर यह दर्द काफी समय तक रह जाए या ठीक न हो तो यह गंभीर समस्या का संकेत हो सकता है। गर्दन में बार-बार होने वाला दर्द नेक और हेड कैंसर का लक्षण हो सकता है। जानें क्या है इसके लक्षण और बचाव के तरीके।

    Hero Image
    गर्दन का दर्द हो सकता है नेक कैंसर का संकेत

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Neck and Head Cancer: हमारी जीवनशैली के कारण गर्दन का दर्द काफी आम समस्या हो गई है। गलत सिटिंग पोस्चर के कारण, बहुत देर तक गर्दन झुका कर बैठने से, मसल स्ट्रेन या गलत पोस्चर में सोना जैसे कई कारण हैं, जो आपकी गर्दन में दर्द का कारण बन सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह दर्द आमतौर पर कुछ समय में ठीक हो जाता है। अपने पोस्चर को ठीक करके या मालिश आदि से यह दर्द ठीक हो सकता है। यह चिंता का विषय तब बनता है, जब यह दर्द बार-बार वापस आने लगता है या यह ठीक नहीं होता। बार-बार गर्दन में दर्द होना गले या सिर के कैंसर का एक लक्षण हो सकता है। इसलिए अगर यह समस्या आपके साथ हो रही है, तो सतर्क हो जाइए। आइए जानते हैं नेक और हेड कैंसर के क्या लक्षण होते हैं और क्या रिस्क फैक्टर हो सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: कैंसर ट्रीटमेंट के बाद लाइफस्टाइल में करें ये जरूरी बदलाव, बने रहेंगे हेल्दी

    क्या है नेक और हेड कैंसर के लक्षण?

    • सोर थ्रोट
    • सिर दर्द
    • गर्दन का दर्द, जो ठीक नहीं होता
    • सांस लेने या बोलने में तकलीफ
    • मुंह में या जीभ पर छाला, जो ठीक नहीं होता
    • जबड़े या गर्दन में सूजन
    • नाक से खून आना
    • कान में दर्द या इन्फेक्शन
    • निगलने में या चबाने में तकलीफ होना
    • ऊपरी दांतों में या चेहरे में दर्द होना
    • लार में खून आना

    क्या हो सकते हैं रिस्क फैक्टर?

    • तंबाकू का सेवन- तंबाकू गले के कैंसर का सबसे बड़ा कारण है। इसके सेवन से गले और सिर के कैंसर के होने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए तंबाकू का सेवन किसी भी प्रकार से न करें। सिग्रेट, खैनी, पान मसाला आदि का सेवन बंद कर दें।
    • एचपीवी इन्फेक्शन- एचपीवी के संक्रमण से गले और सिर के कैंसर होने की संभावना होती है। इसलिए इसकी वैक्सिन लेना बेहद जरूरी है।
    • खतरनाक केमिकल का एक्सपोजर- आपके काम के कारण हो सकता है कि आपको पेंट की गंध, लकड़ी के डस्ट आदि में काफी समय बिताना पड़ता हो। यह गले और सिर के कैंसर की वजह बन सकता है। इसलिए ऐसे केमिकल्स से बचने की कोशिश करें।
    • खराब ओरल हाइजिन- ओरल हेल्थ का ख्याल न रखने से नेक और हेड कैंसर की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए ओरल हाइजिन का ख्याल रखना बहुत जरूरी है।

    कैसे करें बचाव?

    • स्मोकिंग न करें।
    • एल्कोहल का सेवन न करें।
    • एचपीवी वैक्सिन जरूर लें।
    • बिना कंडोम के शारीरिक संबंध न बनाएं।
    • डेंटिस्ट के पास रेगुलर चेकअप के लिए जाएं ताकि कैंसर की समस्या हो भी तो वक्त रहते पता चल सके।
    • डाइट का ख्याल रखें।
    • ओरल हेल्थ का ख्याल रखें।

    यह भी पढ़ें: ओरल हेल्थ से जुड़ा है डिमेंशिया का खतरा, जानें कैसे रखें हाइजीन का ख्याल

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।