Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    National Pollution Control Day 2022: इन आसान तरीकों से कम किया जा सकता है प्रदूषण, आप भी दे सकते हैं योगदान

    By Harshita SaxenaEdited By:
    Updated: Thu, 01 Dec 2022 06:00 PM (IST)

    जीवनशैली में तेजी से हो रहे बदलावों की वजह से पर्यावरण भी काफी बदल चुका है। गाड़ियों और अन्य उपकरणों के इस्तेमाल से प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। ऐसे में आप कुछ आसान तरीकों को अपनाकर प्रदूषण कम करने में सहायक हो सकते हैं।

    Hero Image
    इन आदतों को अपनाकर प्रदूषण कम करने में बने सहायक

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। National Pollution Control Day 2022: पर्यावरण हमारे जीवन के लिए बेहद अहम है। हमारे आसपास मौजूद वातावरण में जो कुछ भी है, वह कहीं ना कहीं हमसे ही जुड़ा हुआ है। पर्यावरण हमें वही लौटाता है, जो हम उसे दे रहे हैं। जब हम उसे हरे-भरे पेड़ और स्वच्छ माहौल दे रहे थे, तो बदले में हमें भी साफ हवा और स्वथ्य जीवन मिल रहा था। हालांकि, बीते कुछ समय से मनुष्यों द्वारा लगातार किए जा रहे प्रदूषण की वजह से अब हमें पर्यावरण की तरफ से वैसा ही दूषित और जहरीला माहौल मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर हम साफ हवा में सांस लेना चाहते हैं, तो यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपनी तरफ से जितना मुमकिन हो, प्रदूषण कम करने की कोशिश करें। ऐसे में हम नेशनल पॉल्यूशन कंट्रोल डे के मौके पर आपको बताएंगे घर, ऑफिस और बाहर किस तरह से आप प्रदूषण कम करने में सहायक हो सकते हैं।

    घर से बाहर सड़क पर ऐसे करें प्रदूषण कम

    लगभग आधा वायु प्रदूषण कारों,ट्रकों और हमारे द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली गाड़ियों से होता है। ऐसे में कार, ट्रक या अन्य गाड़ियों का कम इस्तेमाल कर आप हवा की गुणवत्ता में सुधार लाने में मदद कर सकते हैं। इन आसान तरीकों से आप घर के बाहर प्रदूषण कम करने की कोशिश कर सकते हैं-

    • जब भी संभव हो कार या जीप की जगह पैदल चलें या बाइक का इस्तेमाल करें।
    • कोशिश करें कि आप ज्यादातर सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें।
    • एक बार में ही सभी काम करने की कोशिश करें, ताकि बार-बार गाड़ी से बाहर न जाना पड़े।
    • वाहन चलाते समय धीरे-धीरे गति बढ़ाएं और गति सीमा का पालन करें।
    • अपने वाहन का रख-रखाव करें और अपने टायरों में ठीक से हवा भरकर रखें।
    • जब भी नया वाहन खरीद रहे हों, तो सबसे कम प्रदूषण फैलाने वाले या शून्य-उत्सर्जन वाहनों की तलाश करें।

    ऑफिस में काम के दौरान इन बातों का रखें ध्यान

    अपने कार्यस्थल पर कुछ बातों को ध्यान में रखते हुए आप प्रदूषण कम करने में सहायक हो सकते हैं। अपने दिन का ज्यादातर समय आप अपने ऑफिस या वर्कप्लेस पर ही बिताते हैं। ऐसे में अपने कार्यस्थल को पर्यावरण के अनुकूल रखने के लिए नीचे दिए गए सुझावों की मदद सकते हैं-

    • ऑफिस या एक ही लोकेशन पर जाने के लिए अपनी अलग-अलग गाड़ियों की जगह आप चाहें तो शेयरिंग कर एक ही गाड़ी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • ऑफिस में काम आने कागजों के दोनों हिस्सों पर प्रिंट और फोटोकॉपी करें।
    • मिड-डे आउटिंग से बचने के लिए अपने साथ घर से ही लंच लेकर आएं।
    • जरूरत न होने पर ऑफिस में मौजूद उपकरणों जैसे कंप्यूटर, प्रिंटर और फैक्स मशीन बंद कर दें।
    • दिन में अगर संभव हो तो सूर्य की रोशनी का इस्तेमाल करें और लाइट्स बंद कर दें।

    घर में रहते हुए ऐसे करें प्रदूषण कम करने की कोशिश

    ऐसे कई तरीके हैं, जिनसे घर में हवा की गुणवत्ता में सुधार किया जा सकता है। ऊर्जा की खपत को कम करके, टिकाऊ उत्पादों को चुनकर आदि से हम एक स्वच्छ वातावरण बना सकते हैं। नीचे दिए गए सुझावों की मदद से आप घर में प्रदूषण के जोखिम को कम कर सकते हैं-

    • जब आप किसी कमरे से बाहर निकलें या घर से बाहर जाएं, तो लाइट बंद कर दें।
    • अधिक उर्जा वाली लाइट्स की जगह कॉम्पैक्ट फ्लोरोसेंट लाइट बल्ब का इस्तेमाल करें।
    • एयर कंडीशनिंग के बजाय पंखे या कूलर का इस्तेमाल करें।
    • डिस्पोजेबल डिनरवेयर के बजाय धोने वाले बर्तनों और कपड़े के नैपकिन का उपयोग करें।
    • जितना हो सके जैविक उत्पाद ही खरीदें।
    • प्लास्टिक कैरी बैग की जगह कपड़े की मजबूत थैलियों का उपयोग करें।
    • घर में जहरीले रसायनों का प्रयोग बंद करें और प्राकृतिक विकल्प ही चुनें।
    • घर पेड़-पौधे अवश्य लगाएं। ये पौधे हवा को फिल्टर करते हैं और छाया भी प्रदान करते हैं।