National Doctor's Day 2020: जानें कौन सी बीमारी के लिए किस डॉक्टर के पास जाना रहेगा बेहतर
National Doctors Day 2020 समय बचाने और इमरजेंसी कंडीशन के लिए आपको पता होना चाहिए कि किस बीमारी के लिए कौन से डॉक्टर को दिखाना है। डॉक्टर्स डे के मौके पर इसी के बारे में जानेंगे।
अक्सर हमारा जब कोई अपना बीमार होता है तो हम इस बात को लेकर कन्फ्यूज हो जाते हैं कि पेशेंट को किस डॉक्टर को दिखाया जाए। आमतौर पर हम अपनी फैमिली डॉक्टर के पास चले जाते हैं और फिर वो किसी दूसरे डॉक्टर को रिफर कर देता है। लेकिन समय बचाने और इमरजेंसी कंडीशन के लिए आपको पता होना चाहिए कि किस बीमारी के लिए कौन से डॉक्टर को दिखाना है। आज डॉक्टर्स डे के मौके पर आप भी जानिए अपने डॉक्टर को।
1. जनरल सर्जन्स
ये सभी अंग ऑपरेट कर सकते हैं। ये ट्यूमर, अपेंडिक्स या गालब्लेडर निकालने के साथ ही हर्निया का भी इलाज करते हैं। ज्यादातर सर्जन्स में कैंसर या वेस्कुलर सर्जरी की सब-स्पेशिलिटी भी होती है।
2. ओटोलैरिंगोलॉजिस्ट्स
ये डॉक्टर नाक, कान, गला, साइनस समेत रेस्पिरेटरी सिस्टम का इलाज करते हैं। हेड और रनेक की रीकंस्ट्रक्टिव व प्लास्टिक सर्जरी भी यही करते हैं।
3. पीडियाट्रीशियन
बच्चों के जन्म से लेकर युवावस्था तक का इलाज इन्हीं के द्वारा किया जाता है। कुछ पीडियाट्रीशियन प्री-टीन्स और टीन्स, चाइल्ड एब्यूज या चिल्ड्रेन डेवलपमेंट इश्यूज के स्पेशलाइज्ड भी होते हैं।
4. एनिन्थीसियोलॉजिस्ट
ये सर्जरी, सिजेरियन ऑपरेशन जैसी प्रक्रियाओं के दौरान शरीर को सुन्न करने के लिए एनिस्थीसिया की डोज देते हैं। ऑपरेशन पूरा होने तक पेशेंट ऑपरेशन थियेटर(ओटी) इनके ऑब्जर्वेशन में रहता है।
5. गायनकोलॉजिस्ट्स
इन्हें ओबी-गाइनी भी कहा जाता है। ये डॉक्टर्स महिलाओं की हेल्थ (प्रेग्नेंसी और चाइल्ड बर्थ) पर फोकस करते हैं। ये पेल्विक एग्जामिनेशन, प्रेग्नेंसी चेकअप करती है। इनमें से कुछ वीमेन्स की रिप्रोडक्टिव हेल्थ व अन्य वीमन की केयर करती हैं।
6. ऑन्कोलॉजिस्ट्स
ये इनटर्निस्ट्स कैंसर स्पेशलिस्ट होते हैं। जो कीमोथेरेपी ट्रीटमेंट और अक्सर रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट और सर्जन के साथ मिलकर काम करते हैं।
7. ऑप्थेल्मोलॉजिस्ट्स
इन्हें आंखों का डॉक्टर भी कहते हैं। ये ग्लूकोमा, मोतियाबिंद के इलाज के साथ ही आंख की बीमारी डायग्नोस करते हैं। ऑप्टोमीट्रिस्ट से इतर ये डॉक्टर आंख संबंघी सभी बीमारियों का इलाज, ऑपरेशन करते हैं।
8. कॉर्डियोलॉजिस्ट
ये हार्ट और ब्लड वेसल्स के एक्सपर्ट होते हैं। हार्ट फेल्योर, हार्ट अटैक या हाई बीपी और हार्ट बीट असामान्य होने पर इन्हीं डॉक्टर से ट्रीटमेंट करवाया जाता है।
9. कोलोन व रेक्टल सर्जन
छोटी आंत, पेट व बॉटम में समस्या होने पर इन डॉक्टर्स से संपर्क किया जाता है। ये डॉक्ट्र पेटके कैंसर, पेटदर्द और हेमोरॉयड्स का ट्रीटमेंट करते हैं।
10. डर्मेटोलॉजिस्ट
अगर आपको स्किन, हेयर या नाखूनों से जुड़ी समस्या है या मोल, निशान, मुहांसे या स्किन एलर्जी है तो इन बीमारियों का इलाज डर्मेटोलॉजिस्ट करते हैं।
11. एंड्रोक्रायनोलॉजिस्ट
ये बॉडी हार्मोन्स व मेटाबॉलिज्म के एक्सपर्ट होते हैं। डायबिटीज, थायरॉयड, इनफर्टिलिटी, कैल्शियम व हड्डियों से जुड़े डिसऑर्डर का ट्रीटमेंट करते हैं।
Pic credit- Freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।