Move to Jagran APP

क्या है नेजल पॉलिप्स की समस्या, जिससे हो सकती है सांस लेने में परेशानी

नेजल पॉलिप्स की बीमारी में व्यक्ति के नाक के अंदर छोटी सी मांस की गांठ बन जाती है। शुरु में तो इससे किसी भी तरह की समस्या नहीं होती लेकिन जैसे-जैसे इनका साइज बढ़ने लगता है वैसे- वैसे सांस लेने में दिक्कत की समस्या होने लगती है। इतना ही नहीं इससे सूंघने की भी क्षमता पर भी असर पड़ता है। नाक बहना या बंद नाक पॉलिप्स के लक्षण हैं।

By Priyanka Singh Edited By: Priyanka Singh Updated: Tue, 09 Jul 2024 04:17 PM (IST)
Hero Image
नेजल पॉलिप्स के कारण, लक्षण ब इलाज (Pic credit- freepik)