Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्दियों में इम्युनिटी बूस्ट करेंगे ये Magnesium-Rich Foods, आज ही बनाएं डाइट का हिस्सा

    सर्दियों में सेहतमंद रहने के लिए शरीर में मैग्नीशियम की कमी को दूर करना बेहद जरूरी है। यह हमारे इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है जिससे इस मौसम में होने वाली बीमारियां और संक्रमण कोसों दूर रहते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे फूड्स (Magnesium Rich Foods) के बारे में जिससे आप इसकी कमी पूरी कर सकते हैं।

    By Harshita Saxena Edited By: Harshita Saxena Updated: Fri, 20 Dec 2024 08:57 AM (IST)
    Hero Image
    इन फूड्स से दूर करें मैग्नीशियम की कमी (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हमारे शरीर को हेल्दी रहने के लिए कई तरह के पोषक तत्वों की मदद होती हैं। इन अलग-अलग तरह के पोषक तत्वों की कमी को पूरा करने में आपकी डाइट अहम भूमिका निभाती है। मैग्नीशियम इन्हीं पोषक तत्वों में से एक है, जो शरीर में कई जरूरी काम करता है। खासकर सर्दियों में शरीर को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि मैग्नीशियम इम्यून सिस्टम ( Winter Immunity boosting foods) को मजबूत बनाने में मदद करते हैं, जिससे सर्दियों (Magnesium-rich winter foods) में होने वाली बीमारियों और संक्रमण से बचाव होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में जरूरी है कि अपने शरीर में इसकी कमी दूर करने के डाइट में मैग्नीशियम से भरपूर फूड्स (Magnesium-Rich Foods) को शामिल करें। इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे में फूड्स के बारे में, जिन्हें अपनी डाइट में शामिल कर आप इसकी कमी को दूर कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- सर्दियों में रहना चाहते हैं बीमारियों से दूर, तो 3 वजहों से Magnesium को बनाएं डाइट का हिस्सा

    बादाम

    बादाम एक लोकप्रिय और कई गुणों से भरपूर ड्राई फ्रूट है। आमतौर पर लोग इसे दिमाग को सेहतमंद बनाने के लिए अपनी डाइट में शामिल करते हैं, लेकिन मैग्नीशियम से भरपूर होने की वजह से यह इसकी कमी दूर करने में भी मदद करता है। यह थकान दूर करने और सर्दी में आपको ऊर्जावान बनाए रखने के लिए मदद करता है।

    ब्लैक बीन्स

    अगर आप अपने शरीर में मैग्नीशियम की कमी को दूर करना चाहते हैं, तो इसके लिए ब्लैक बीन्स को डाइट में शामिल कर सकते हैं। ऐसे में इसे रोजाना खाने से एनर्जी प्रोडक्शन में मदद मिलती है और पाचन स्वास्थ्य बेहतर होता है, जिससे आपको सर्दियों में एनर्जी मिलती रहती है।

    चिया सीड्स

    चिया सीड्स इन दिनों लोगों के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय हो चुका है। खासकर वेट लॉस के लिए लोग अक्सर इसे डाइट में शामिल करते हैं, लेकिन बहुत कम लोग ही यह जानते हैं कि चिया सीड्स मैग्नीशियम की कमी दूर करने में भी मदद करता है। यह हड्डियों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं और आपको लगातार एनर्जी देते हैं।

    पालक

    हरी सब्जियां सेहत के लिए हमेशा से ही फायदेमंद मानी जाती हैं। पालक इन्हीं में से एक है, जो आयरन का एक बेहतरीन सोर्स है। साथ ही यह मैग्नीशियम से भी भरपूर होता है। इसे डाइट में शामिल करने से मांसपेशियों की रिकवरी में मदद मिलती है और हड्डियां हेल्दी रहती है, जो इसे एक बेहतरीन विंटर सुपरफूड बनाता है।

    मूंगफली

    मूंगफली भी मैग्नीशियम का एक बढ़िया सोर्स होती है। इसे रोजाना डाइट में शामिल करने से न सिर्फ इसकी कमी दूर होती है, बल्कि नर्व फंक्शन भी बेहतर होता है और सर्दियों में आपको भरपूर एनर्जी मिलती है।

    यह भी पढ़ें-  ज्‍यादा गर्म चाय-कॉफी पीने से बढ़ जाता है Esophageal Cancer का खतरा? ऐसे हेल्‍दी बनाएं ये ड्रि‍ंक