मर्दों को रोजाना करने चाहिए ये 3 योगासन, 30 दिन में दिखने लगेंगे हैरतअंगेज फायदे
मर्दों को सुबह उठकर योगसान करने की आदत जरूर डालनी चाहिए। योगासन करने से शरीर तो फिट रहता ही है। रोजाना योगासन करने से आपकी मानसिक सेहत भी काफी बेहतर रहती है। योगासन न सिर्फ शरीर को बीमारियों से दूर रखते हैं बल्कि दिमागी तौर पर भी यह काफी मददगार साबित होते हैं। ऐसे में हर रोज योगासन करना काफी फायदेमंद है।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Yogasan for men भागती दौड़ती जिंदगी में मर्दों को खुद को फिट रखना सबसे बड़ी चुनौती है। पढ़ाई की टेंशन हो या ऑफिस के काम का बोझ इसका असर मर्दों की जिंदगी पर काफी पड़ता है। ऐसे में यह जरूरी है कि उन्हें खुद को फिट कैसे रखना है।
आज हम आपको कुछ ऐसे योगासन बता रहे हैं जिन्हें मर्दों को हर हाल में करना चाहिए। इन योगासन को करके आप लंबे समय तक खुद को फिट रख सकते हैं और खुद को बीमारियों से दूर रख सकते हैं। रोजाना सुबह उठकर आप इन योगासन को करने की आदत डाल लें तो यह आपकी सेहत के लिए काफी कारगर साबित होता है।
1. भुजंगासन (कोबरा पोज)
यह आसन पुरुषों के लिए बहुत फायदेमंद है, क्योंकि यह उनकी पीठ, गर्दन और कंधों को मजबूत बनाता है। यह आसन करने से पुरुषों की सेक्सुअल हेल्थ भी बेहतर होती है। योगासन करते हुए आपको कोबरा की तरह बैठना पड़ता है। इसलिए इसे कोबरा पोज भी कहा जाता है।
क्या होते हैं फायदे
- पीठ और गर्दन की मजबूती में सुधार
- सेक्सुअल हेल्थ में सुधार
- तनाव और चिंता में कमी
2. धनुरासन (बो पोज)
यह आसन करके पुरुषों को काफी फायदे हो सकते हैं। क्योंकि यह उनकी सेहत को बेहतर बनाने में काफी मददगार साबित होता है। धनुरासन करके आपका पेट और पाचन समस्या भी बेहतर रहती है। इसके साथ ही यह फेफड़ों को काफी मजबूत बनाता है। यह आसन करने से पुरुषों की सेक्सुअल हेल्थ भी बेहतर होती है।
यह हैं फायदे:
- पेट की समस्याएं होती हैं दूर
- सेक्सुअल हेल्थ होती है ठीक
- फेफड़े होते हैं मजबूत
3. वृक्षासन (ट्री पोज)
वृक्षासन करके पुरुष काफी फिट रह सकते हैं। यह बढ़ते पेट और एकाग्रता के लिए काफी फायदेमंद है। जिन पुरुषों को मानसिक तनाव रहता है उनके लिए यह बहुत फायदेमंद है, क्योंकि यह उनके मानसिक संतुलन और एकाग्रता को वृक्षासन (ट्री पोज) बेहतर बनाता है।
फायदे
- मानिसक एकाग्रता को बढ़ाने में मददगार
- तनाव को करता है दूर
- चिंता में होती है कमी
इन आसनों को करने से पुरुषों को कई फायदे हो सकते हैं। यह ध्यान रखें कि योगासन करने से पहले आपको अपने डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए, खासकर यदि आपको कोई स्वास्थ्य समस्या है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।