Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या आपकी भूख भी गर्मियों में हो जाती है कम? तो लाइफस्टाइल में करें ये बदलाव

    By Poonam MehtaEdited By:
    Updated: Mon, 04 Apr 2022 04:30 PM (IST)

    गर्मा के मौसम में अपके हार्मोनस में परिवर्तन होने लगता है जिस कारण आपकी भूख कम होने लगती है। इससे आपका वजन धीरे-धीरे कम होने लगता है। अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे है तो अपनी दिनचर्या में ये बदलाव करने चाहिए।

    Hero Image
    Eating Problem During Summers: गर्मियों में खाने की समस्या

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। गर्मी के दिनों में भूख न लगना आम बात है। भूख कम होने के कारण लोग अपने खान-पान का खास ख्याल नहीं रखते, जिससे उनके शरीर में आवश्यक तत्वों की कमी होने लगती है। वास्तव में भूख न लगना एक बीमारी है। कई बार डिप्रेशन की वजह से भी भूख नहीं लगती।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, गर्मी के मौसम में भूख न लगने के कारण दूसरे हैं। लेकिन अगर ध्यान न दिया जाए, तो यह एक गभीर समस्या बन सकती है। लंबे समय तक भूखे रहने से वज़न कम होने लगता है, जिससे हड्डियां भी कमजोर हो सकती हैं।

    अगर गर्मियों में आप भी भूख न लगने की समस्या से जूझ करे हैं, तो अपनी दिनचर्या में ऐसे बदलाव करें।

    1. अधिक मात्रा में पानी पिएं

    पानी हमारे खाने को पचाने के लिए बेहत जरूरी है। दिन में 6 से 8 गिलास पानी पीना त्वचा और सेहत के लिए अच्छा है। पानी पीने से शरीर की गंदगी बाहर निकल जाती है और पेट साफ रहता है, जिसके कारण ठीक तरह से भूख लगती है।

    2. थोड़ी-थोड़ी देर में खाएं

    एक बार में बड़ा मील न खाएं। अक्सर देखा जाता है कि लोग एक टाइम ज्यादा खाना खा लेते हैं जिसकी वजह से भूख नहीं लगती। थोड़ी-थोड़ी देर में खाना खाने से बॉडी में भूख बनी रहती है और इससे पाचन भी अच्छा होता है।

    3. छाछ का सेवन करें

    छाछ पेट के लिए बहुत लाभदायक होती है। छाछ में काला नमक मिलाकर पीने से पेट की सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं और भूख लगने की क्षमता बढ़ जाती है।

    4. एक्सरसाइज करें

    फिटनेस के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है एक्सरसाइज। इससे आपकी बॉडी की कैलोरीज बर्न होंगी और आपकी भूख बढ़ जाएगी। अगर आप बहुत ज्यादा मोटे हैं तो ये आपका वजन घटाने में भी कारगर साबित होगी।

    5.अनार, आंवला, इलायची का सेवन करें

    अनार, आंवला, इलायची, अजवाइन और नींबू आदि चीजों का सेवन करना चाहिए। यह सभी चीजें स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होती हैं। इन्हें खाने से शरीर में कई पोषक तत्वों की पूर्ति हो जाती है।

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    picture courtesy: freepik