Maharishi Ayurveda का Vigoroyal-M है आयुर्वेद का वरदान, स्ट्रेंथ और स्टेमिना बढ़ाने में कारगर
इंस्टैंट एनर्जी के लिए आमतौर पर मिलने वाले केमिकल सप्लीमेंट शुरू में बड़ा अच्छा असर दिखाते हैं लेकिन बाद में शरीर में अपनी निर्भरता बढ़ा लेते हैं जिससे इन्हें छोड़ने पर शारीरिक व मानसिक ऊर्जा कम हो जाती है। मदिरा पान धूम्रपान आदि की वजह से पुरुषों के रिप्रोडक्टिव सिस्टम पर गहरा असर होने लगता है। जिससे हर दूसरे या तीसरे पुरुष को यौन समस्याएं होने लगी हैं।

नई दिल्ली, ब्रांड डेस्क। आज की भागदौड़ भरी जीवनशैली की वजह से हम अपनी मेंटल और फीजिकल हेल्थ का ढंग से ध्यान नहीं रख पा रहे हैं, जो कि आगे चलकर हमारे लिए घातक साबित हो सकता है। ऐसे में जरूरी है कि हम अपनी डाइट में ऐसे सप्लीमेंट शामिल करें जो हमें वो सभी पोषक तत्व प्रदान करें जो हमें खाने के जरिये नहीं मिल पाते हैं।
इंस्टैंट एनर्जी के लिए आमतौर पर मिलने वाले केमिकल सप्लीमेंट शुरू में बड़ा अच्छा असर दिखाते हैं। लेकिन ये बाद में जाकर शरीर में अपनी निर्भरता बढ़ा लेते हैं, जिससे इन्हें छोड़ने पर हमारी शारीरिक व मानसिक ऊर्जा कम हो जाती है। 9-10 घंटे की बैठने वाली नौकरी, मदिरा पान, धूम्रपान आदि की वजह से पुरुषों के रिप्रोडक्टिव सिस्टम पर गहरा असर होने लगता है। जिससे हर दूसरे या तीसरे पुरुष को यौन समस्याएं होने लगी हैं।
इनके समाधान के लिए आयुर्वेद से अच्छा कोई विकल्प नहीं है, क्योंकि आयुर्वेदिक अनुसंधान किसी भी समस्या को जड़ से खत्म कर के एक स्थायी समाधान प्रदान करता है। आपकी इसी समस्या का समाधान लेकर आया है Maharishi Ayurveda का Vigoroyal-M, जो खास तौर पर पुरुषों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह एक जांचा और परखा गया हर्बल फार्मूला है जो कि पुरुषों के स्ट्रेंथ, स्टेमिना और आमतौर पर होने वाली समस्याओं को जड़ से खत्म कर के शरीर में स्फूर्ति प्रदान करता है। Vigoroyal-M के अंदर किसी भी तरह के हार्मोनल रसायनों का इस्तेमाल नहीं किया जाता और इसके अंदर 23 तरह की जड़ीबूटियां शामिल हैं जो कि पुरुषों की शारीरिक और मानसिक जरूरतों का ध्यान रखती हैं।
पूरी तरह से आयुर्वेदिक
Maharishi Ayurveda का Vigoroyal-M पूरी तरह से आयुर्वेदिक उत्पाद है। इसके निर्माण में किसी भी तरह के केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया जाता। साथ ही इस उत्पाद को आयुर्वेद के एक्सपर्ट की निगरानी में तैयार किया जाता है और बाजार में लाने से पहले इसे कई सारे ट्राएल व टेस्ट से होकर गुजरना पड़ता है। Vigoroyal-M को वैद्यों और एक्सपर्ट्स की देख-रेख में बनाया गया है और यह एक साइंटफिकली सिद्ध किया गया फार्मूला है।
दुर्लभ जड़ीबूटियों द्वारा निर्मित
Maharishi Ayurveda Vigoroyal-M के निर्माण में 23 से ज्यादा दुर्लभ जड़ीबूटियों का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें प्रमुख रूप से अश्वगंधा, शिलाजीत, सफेद मुसली, अभ्रक भस्म, सफेद चंदन, दालचीनी का अर्क, शतावरी आदि शामिल हैं। ये सारी जड़ीबूटियां अपने पावरफुल परिणाम के लिए जानी जाती हैं। इन जड़ीबूटियों को सही अनुपात में मिलाकर Maharishi Ayurveda का Vigoroyal-M तैयार किया जाता है, जिसके सेवन से एक साथ 23 जड़ीबूटियों का स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होता है। ये सभी जड़ीबूटियां आयुर्वेद में अपने बेहतरीन लाभ के लिए जानी जाती हैं। Vigoroyal-M एक हर्बल फार्मूला है जो कि पुरुषों की फीजिकल और साइकोलॉजिकल जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाया गया है। इसके रोजाना सेवन से आप बेहतरीन स्टेमिना, स्ट्रेस में कमी और बढ़िया स्वास्थ्य प्राप्त कर सकते हैं। इसमें मौजूद हर्ब्स को जहां पर वो पैदा होती हैं वहीं से नेचुरली प्राप्त किया जाता है। साथ ही इन्हें एक खास मात्रा में मिलाया जाता है, जिससे इनकी क्षमता और भी बढ़ जाती है।
स्ट्रेंथ व स्टेमिना बढ़ाने में लाभदायक
Maharishi Ayurveda का Vigoroyal-M हमारे शरीर को सभी जरूरी पोषक तत्व प्रदान करता है। खासतौर पर स्ट्रेंथ व स्टेमिना बढ़ाने के लिए इसका सेवन लाभप्रद सिद्ध होता है। इसमें उपलब्ध शिलाजीत और अश्वगंधा हमारे शरीर को मजबूत बनाते हैं व हमें जरूरी पोषण प्रदान करते हैं। इसके अतिरिक्त शतावरी हमारे रिप्रोडक्टिव हेल्थ को मजबूत करता है। जिसके कारण स्ट्रेस और एंग्जायटी से भी राहत दिलाता है व क्रॉनिक फैटीग को कम करता है।
सेवन का तरीका
Maharishi Ayurveda Vigoroyal-M एक लत न पड़ने वाला, सुरक्षित और हर्बल फार्मूला है जो कि पुरुषों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को सुधारता है। इसकी एक टैब्लेट सुबह नाश्ते के बाद और दूसरी टैब्लेट शाम को डिनर से पहले लेनी चाहिए। जैसा कि हमने बताया कि Vigoroyal-M पुरुषों की समस्याओं का जड़ से समाधान करता है। इसलिए इसका कम से कम 1-2 महीने तक सेवन करना चाहिए। लगातार सेवन करने से यह आपके सात धातुओं पर एक एक कर के काम करता है, जिससे कि यह सातों धातुओं में सुधार लाता है। इस तरह आपको लम्बे समय तक स्ट्रेस, ऐंग्जाइटी और फैटीग की समस्या नहीं होती है।
Maharishi Ayurveda के उत्पाद क्यों हैं खास
Maharishi Ayurveda आज के मॉडर्न जीवनशैली के लिए प्राचीन आयुर्वेदिक उपायों पर केंद्रित है। आयुर्वेद की शक्ति और प्राकृतिक उत्पादों द्वारा निर्मित Maharishi Ayurveda के उत्पाद हमारी जीवनशैली द्वारा होने वाली समस्याओं को जड़ से दूर करते हैं। इसके अतिरिक्त यहां के उत्पाद 100% प्राकृतिक होते हैं, साथ ही ये उत्पाद GMP सर्टिफाइड, क्लीनिकली टेस्टेड व एक्सपर्ट द्वारा प्रमाणित भी होते हैं, जो इसे किसी तरह के साइड इफेक्ट न होने का प्रमाण देते हैं। Maharishi Ayurveda पिछले 37 सालों से इस क्षेत्र में कार्यरत है और अब तक लाखों लोगों को आयुर्वेद का तोहफा प्रदान कर चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।